Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
12th Fail Movie Rating: विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘12th Fail’ 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। एक रियल लाइफ पर आधारित इस फिल्म ने रिलीज होने के इतने दिनों बाद भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. दर्शक इसे कितना पसंद कर रहे हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि फिल्म बहुत सी हॉलीवुड फिल्मों को भी रेटिंग के मामले में पीछे छोड़ चुकी है. लगभग 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस बेहतरीन फिल्म ने करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया है और इस तरह ये एक सरप्राइज हिट बन चुकी है.
250 भारतीय फिल्मों में सबसे ऊपर ‘12th Fail’
दो महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इस फिल्म का जादू कम नहीं हुआ है. फिल्म प्रेरक होने और लोगों को पसंद आने के साथ-साथ कई इतिहास भी बना रही है. इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास में अपना नाम दर्ज करते हुए IMDb पर ऑल-टाइम टॉप 250 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है. इस फिल्म को IMDb पर शानदार 9.3/10 की रेटिंग मिली है.
Letterboxd की सबसे ज्यादा रेटिंग में शामिल ‘12th Fail’
देश विदेश की फिल्मों को अलग-अलग पैमाने पर रेटिंग देने वाली वेबसाइट Letterboxd ने वर्ष 2023 के उच्चतम रेटिंग की ड्रामा केटेगरी में ‘12th Fail’ को शीर्ष 10वां स्थान दिया है. बॉलीवुड सहित पूरे भारत में बनी हजारों फिल्मों में से ‘12th Fail’ मूवी को यह स्थान मिला है, जो निश्चित तौर पर निर्देशक और कलाकारों के लिए गर्व की बात होगी. इस रेटिंग से फिल्म काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है.
Rotten Tomatoes ने भी दी है पॉजिटिव रेटिंग
‘रॉटेन टोमाटोज़’ फ़िल्म और टेलीविज़न के लिए एक अमेरिकी समीक्षा-एकत्रीकरण वेबसाइट है। इस वेबसाइट के 90% आलोचकों ने ‘12th Fail’ फिल्म को सकारात्मक समीक्षाएँ दी हैं. यहाँ भी फिल्म को काफी सराहना मिली है.
रियल लाइफ स्टोरी है ‘12th Fail’ की कहानी
अनुराग पाठक की एक किताब को आधार बना कर इस फिल्म को बनाया गया है. फिल्म की कहानी बिलकुल सच है और सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं जो गरीबी और जीवन की अन्य मुश्किलों से लड़ते हुए एक आई.पी.एस ऑफिसर बनते हैं. एक्टर विक्रांत मैसी ने असल जिंदगी में आई.पी.एस ऑफिसर बने मनोज कुमार शर्मा के जीवन को दर्शाते हैं. फिल्म के सीन में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर एक रेस्टोरेंट में बैठे होते हैं, जहाँ एक दृश्य में फिल्म के असली किरदार मनोज कुमार शर्मा अपनी पत्नी के साथ केमियो करते नजर आते हैं, जिसे ज्यादातर लोगों ने नोटिस नहीं किया.
फिल्म का कलेक्शन
‘12th Fail’ मूवी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने के बाद और भी ज्यादा लोगों ने इस फिल्म को देखा। लोगों ने मुख्य किरदार के संघर्ष को सराहा और सोशल मीडिया पर फिल्म लोगों की चर्चा का विषय भी बना हुआ है. भले ही फिल्म ने बहुत अच्छी कमाई नहीं की हो, लेकिन लोगों को अच्छी लगी.
ये भी पढ़ें:
- New Upcoming Web Series of 40+ Age Actresses: 40 पार हसीनाओं की 4 वेब सीरिज, जिसमें ट्विस्ट, सस्पेंस, और एक्शन की कमी नहीं
- 695 (Six Nine Five) फिल्म: अयोध्या के राम मंदिर बनने के 500 वर्षों के संघर्ष की कहानी, ये आपको पता होना ही चाहिए…
- ‘तुम मेरी बेटी के जूतों के बराबर..’, जब एक बड़े बॉलीवुड स्टार ने की थी इस फेमस हीरोइन की बेइज्जती, लेकिन अब…
- 2024 की मोस्ट अवेटेड 5 वेब सीरीज की लिस्ट – आश्रम सीजन 4, पंचायत सीजन 3 जैसे सीरीज का पूरा ब्यौरा, सभी जानकारियां
- मालदीव बायकॉट की मांग जोरों पर. क्या है पूरा मामला? यहाँ पढ़ें.. Making fun of PM proved costly for Maldives & #maldivesboycott