Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
695 (Six Nine Five) फिल्म: बॉलीवुड की हर छोटी बड़ी फिल्मों के बारे में मैन स्ट्रीम मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य श्रोतों से पता चल ही जाता है. यहाँ तक कि क्षेत्रीय फ़िल्में के बारे में खूब चर्चाएं होती हैं. बड़े बैनर या प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्मों के बारे में तो लोग फिल्म आने के सालों पहले ही चर्चा करने लगते हैं. वहीं, भारत के विभिन्न हिस्सों में बनी फिल्मों की मार्केटिंग भी बहुत अच्छी तरह से की जाती है.
हमें, फिल्म के प्रीमियर, टीजर-ट्रेलर, देखने को मिल जाते हैं और सेलेब्रिटी अपने पर्सनल इन्फ्लुएंस से भी फिल्मों का प्रमोशन करते हैं. लेकिन इन सब के बीच कुछ अच्छी फ़िल्में अनदेखी और अनसुनी रह जाती है. आज हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं, जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. क्या आपने 695 के बारे में सुना है ?
695 (Six Nine Five) फिल्म की पृष्भूमि
हमारी सबकी आस्था के केंद्र भगवान श्री राम के मंदिर को बनाने के लिए किए संघर्ष को दर्शाती फीचर फिल्म 695 आगामी 19 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें एक महत्वपूर्ण पात्र का चरित्र मैंने भी निभाया है।
वास्तविकता से जुड़ी हुई यह फिल्म आशा है आप सभी को पसंद आएगी। ज़रूर देखियेगा…… pic.twitter.com/W4XGreKStZ
— Arun Govil (@arungovil12) January 7, 2024
शदाणी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस और योगेश रजनीश बेरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Six Nine Five (695)’ अयोध्या के राम मंदिर बनने के 500 वर्षों के संघर्ष को दर्शाती है. फिल्म 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि किन मुश्किलों का सामना करने के बाद हमें आज भगवान राम की जन्म भूमि पर राम मंदिर बनता हुआ दिख रहा है. कितना संघर्ष करना पड़ा, कितने लोगों ने अपनी जान गवाई। अपने ही देश में हमें ये साबित करना पड़ा कि भगवान राम थे, उनका जन्म अयोध्या में हुआ था और उनका मंदिर उस जगह पर ही था.
चूकिं फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है इसलिए हम ट्रेलर के आधार पर फिल्म में इन चीजों के दिखाए जाने की संभावना ही जाहिर कर सकते हैं. फिल्म देखने के बाद ही कहा जा सकता है कि अतीत में हुई घटनाओं को कितना सटीक ढंग से दिखाया गया है.
Six Nine Five (695) फिल्म में मुख्य भूमिका
फिल्म में कई किरदार नजर आने वाले हैं. जिनमें रामानंद सागर के ‘रामायण’ सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल एक मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा, फिल्म में मुकेश तिवारी, मनोज जोशी, अखिलेन्द्र मिश्रा गोविंद नामदेव, अशोक समर्थ, केके रैना, शैलेन्द्र श्रीवास्तव और दयाशंकर पांडे शामिल हैं।
कितने लोग हैं फिल्म देखने में इंट्रेस्टेड
बुक माय शो की वेबसाइट पर किसी भी फिल्म के रिलीज होने से पहले लोग फिल्मों में अपना इंट्रेस्टेड दिखा सकते हैं. 12 जनवरी को रिलीज होने वाली ड्रामा-थ्रिलर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को 32,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. 12 जनवरी को ही रिलीज होने वाली साउथ इंडियन मूवी ‘हनु-मान’ को लगभग 3 लाख 40 हजार लोगों ने लाइक किया है. लेकिन 19 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘Six Nine Five (695)’, जो अयोध्या के राम मंदिर बनने के 500 वर्षों के संघर्ष की मुख्य ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाती है, को बुक माय शो की वेबसाइट पर केवल 1600 लोगों ने लाइक किया है.
राम मंदिर उद्घाटन का समय
आने वाली 22 जनवरी के दिन रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस अवसर पर पूरे देश में एक ख़ुशी की लहर दौर रही रही है और हर तरफ राम मंदिर की ही चर्चा है. इसके बावजूद भगवान राम के मंदिर के बनने की इस सदियों की कठिन यात्रा के बारे में जानने के लिए ज्यादा लोग उत्सुक नजर नहीं आ रहे. यदि आप भी हमारे देशवासियों के 500 वर्षों के संघर्ष और बलिदान को समझना चाहते हैं तो फिल्म देखने जरूर जाइये.
हमारी सबकी आस्था के केंद्र भगवान श्री राम के मंदिर को बनाने के लिए किए संघर्ष को दर्शाती फीचर फिल्म 695 आगामी 19 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें एक महत्वपूर्ण पात्र का चरित्र मैंने भी निभाया है।
वास्तविकता से जुड़ी हुई यह फिल्म आशा है आप सभी को पसंद आएगी। ज़रूर देखियेगा…… pic.twitter.com/W4XGreKStZ
— Arun Govil (@arungovil12) January 7, 2024
ये भी जरूर पढ़ें:
- इंटरनेट सेंसेशन मनीषा रानी की कहानी: डांस इंडिया डांस में रिजेक्शन से लेकर ‘झलक दिखला जा 11’ में वाइल्डकार्ड एंट्री तक
- Tiger 3 OTT Release: सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई ओटीटी पर रिलीज हुई, इस प्लेटफार्म पर देखें
- ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके 2024 में, लिस्ट आपके देखने लायक है.. 6 best ways to earn money online in 2024
- व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन के 4 मुख्य तत्व – सुखी और वैभव से भरा जीवन जीने के लिए इनका ध्यान रखना जरूरी है. एक बार जरूर पढ़े…
- भारतीयों स्मार्टफोन यूजर्स ने 2023 में 26 अरब मोबाइल ऐप डाउनलोड किए ! जाने कौन सा ऐप है लोगों का पसंदीदा…