Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Making fun of PM proved costly for Maldives & #maldivesboycott: भारत में मालदीव के बहिष्कार की मांग ने जोर पकड़ लिया है। 4 जनवरी को प्रधानमंत्री के लक्षयद्वीप दौरे के बाद से ही लक्षयद्वीप चर्चा का विषय बन गया। प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर लक्षयद्वीप दौरे की तस्वीरें जारी की गई, जिसमें कहीं भी मालदीव का कोई जिक्र नहीं था। लेकिन मालदीव के राजनेता ने आ बैल मुझे मार वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए बेवजह ही मामले में अपनी टांग घुसा दी।
मालदीव के राजनेता और वहाँ के कई अधिकारियों ने मालदीव और लक्षयद्वीप को एक दूसरे से तुलना करने से शुरू करके भारत, यहाँ की संस्कृति और प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी भी कर दी। इस तरह उन सब ने प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाया (Making fun of PM proved costly for Maldives) जो उन्हें भारी पड़ गया।
मालदीव की हकीकत
मामले ने तूल पकड़ ली और बात काफी आगे बढ़ गई। मालदीव जिसकी आधी से ज्यादा अर्थव्यवस्था टूरिज्म पर आधारित है, और जिसके टूरिज्म का अधिकांश हिस्सा भारत से जाने वाले टूरिस्ट पर निर्भर हो, उसकी तरफ से इस तरह के बयान की किसी को उम्मीद नहीं थी। भारत ने अपने आधिकारिक माध्यमों से मालदीव की तरफ से की गई अभद्र टिप्पणीयों का कड़ा विरोध किया।
मालदीव का बायकॉट
लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं हो गई। प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाने और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मालदीव (Making fun of PM proved costly for Maldives) को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मालदीव को उसकी हैसियत दिखाने के लिए अफिशल की तरफ से इतने कड़े कदम नहीं उठाए गए जितना भारत की जनता ने इसे आड़े हाथों लिया। बताया जा रहा है कि वो भारतीय टूरिस्ट जो इस दौरान अपनी छुट्टियाँ मनाने मालदीव जाने वाले थे, देश और अपने प्रधानमंत्री की बेइज्जती को देखते हुए अपना प्लान कैंसिल कर रहे हैं.
खबर के अनुसार 10,000 से ज्यादा गुस्साए लोगों ने अपनी होटल बुकिंग रद्द कर दी और 2,500 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं. बची-खुची कसर सोशल मीडिया ने पूरी कर दी और ट्विटर पर मालदीव के बहिष्कार को लेकर #maldivesboycott ट्रेंड होने लगा. लोग पूरी तरह से मालदीव का बायकॉट करने लगे हैं. ऐसा होना ये दर्शाता है कि भारत अब वो देश नहीं रहा जो अपनी बेइज्जती आसानी से बर्दास्त कर के चुप बैठा रहता था और सिर्फ नाराजगी जाहिर करके रह जाता था.
देश की गरिमा के मद्देनजर बॉलीवुड सितारे भी लक्ष्यद्वीप के समर्थन और मालदीव के बायकॉट के पक्ष में आ गए. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर यहाँ तक कह दिया कि ‘हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन हमें ऐसी अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए?’
भारत के खिलाफ टिपण्णी करने वाले राजनेता
भारत के खिलाफ टिपण्णी के मामले में मालदीव के 3 मंत्रियों ने सीमा पार कर दी थी. लेकिन भारत के लोगों और सरकार द्वारा विरोध जताने पर मालदीव की सरकार पर इतना ज्यादा दबाव आ गया, कि 8 जनवरी को वहाँ की सरकार ने उन 3 मंत्रियों को ये कहते हुए निलंबित कर दिया कि यह उनकी अपनी राय थी और हमारा उनसे कोई लेना देना नहीं है. निलंबित होने के बाद मालदीव के उन मंत्रियों ने अपना ट्विटर (X) अकाउंट डिलीट कर दिया जिससे उन्होंने भारत और पीएम के खिलाफ बोला था.
बैकफुट पर मालदीव और लक्षयद्वीप का उदय
Haha right ✅ #maldivesboycott #MaldivesKMKB 😂 pic.twitter.com/6cgF7w3q3F
— Bhavna Bajaj (@BajajBhavnaa) January 8, 2024
प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाने की वजह (Making fun of PM proved costly for Maldives) से मालदीव के बैकफुट पर आ गया है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि भारत से सबसे ज्यादा टूरिस्ट मालदीव जाते हैं. सिर्फ 2023 में 1,94,000 से ज्यादा टूरिस्ट भारत से मालदीव गए थे. जबकि पीएम मोदी के लक्ष्यद्वीप दौरे के बाद से लोगों द्वारा “लक्ष्यद्वीप” को 3500% ज्यादा सर्च किया जाने लगा है.
मालदीव के राष्ट्रपति ने माफ़ी मांगी
इस बीच मालदीव के राष्ट्रपति ने माफी मांगी है. अपने माफ़ी वाले ट्वीट में वे लिखते हैं कि ‘मैं अपने मंत्रियों की ओर से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उनकी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों के लिए अपने भारतीय मित्रों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।’
I apologise to our Indian friends with folded hands on behalf of our ministers and their irresponsible comments about Prime minister Narendra Modi. Looking forward to welcoming friends from India and strengthening bilateral relations between our nations. Please visit Maldives 🙏
— Dr Mohamed Maizzu (@MovieBuzzWorld) January 9, 2024
भारत और मालदीव के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच भारत का बड़ा कदम
भारत और मालदीव के बीच बिगड़ते संबंधों को देखते हुए एक और बड़ा कदम भारत की तरफ से उठाया गया है. भारत के ‘इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की विमानन और पर्यटन समिति ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें विभिन्न टूरिस्म एसोसिएशन और संबंधित ईकाइयों को संदेश देते हुए कहा गया है कि मालदीव के मंत्रियों द्वारा भारत विरोधी बयान को देखते हुए और देश की भावनाओं के मद्देनजर मालदीव की यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देना बंद कर दें।
मालदीव को पीएम का मजाक उड़ाना महंगा पड़ गया (Making fun of PM proved costly for Maldives)
समिति ने सुझाव देते हुए कहा है कि ‘मालदीव’ के लिए की जाने वाली पूछताछ का मार्ग बदलने का प्रयास करें. इसके अंतर्गत लक्ष्यद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और श्रीलंका, मॉरीशस, बाली, फुकेत सहित हिंद महासागर क्षेत्र में टूरिस्म को बढ़ावा किया जाये. समिति ने होटल उद्योग से लक्षद्वीप में निवेश करने का भी आग्रह किया जो मालदीव की तुलना में बेहतर रिटर्न देगा।
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह अपील व्यापारियों को मालदीव के साथ व्यापार से अस्थायी रूप से दूर रहकर इस तरह के व्यवहार के खिलाफ एक मजबूत संदेश भेजने के लिए एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस बीच, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स ने स्पष्ट किया कि मालदीव की यात्रा के लिए कोई नई पूछताछ नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें:
- लक्षद्वीप के सपोर्ट में बॉलीवुड, मालदीव को दिखाया आइना, अक्षय कुमार – सलमान खान जैसे कई स्टार ने की ये अपील
- 9 जनवरी: फ़रहान अख़्तर का जन्मदिन और उनसे जुड़ी कुछ बातें, साथ में इस दिन की अतीत की खास घटनाओं पर एक नजर, जरूर पढ़ें…
- इंटरनेट सेंसेशन मनीषा रानी की कहानी: डांस इंडिया डांस में रिजेक्शन से लेकर ‘झलक दिखला जा 11’ में वाइल्डकार्ड एंट्री तक
- वॉट्सऐप यूज करते हैं तो जनवरी 2024 से हर महीने देनी होगी कीमत ! वॉट्सऐप के डेटा से संबंधित खबर…