Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
When a Big Bollywood Star Insulted this Famous Heroine: बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम इस समय टीवी पर काफी एक्टिव हैं और वे कई शोज में नजर आती हैं. अर्चना मॉडल होने के साथ-साथ एक भारतीय राजनेता भी रही हैं. लेकिन राजनीति में वह कुछ खास नहीं कर पाई और कई बार उन्हें फजीहत का सामना करना पड़ा. लेकिन अपने टैलेंट और मेहनती स्वभाव की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में अब खूब काम मिल रहा है. अपनी वर्त्तमान सफलता के दम पर उन्होंने मायानगरी में अपना पहला आसियाना ख़रीदा है, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है. वे बहुत जल्द अपने पेरेंट्स के साथ नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं, जिस घर को खरीदने के लिए उन्हें कोई लोन तक नहीं दे रहा था.
इसके बाद उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बात करते हुए अपने सफर के साथ-साथ अपने अतीत की बहुत सी बातों को साझा किया. जिसमें उन्होंने मुंबई आने के बाद हुए कुछ घटनाओं और अपने साथ हुए इंसल्ट के बारे में भी बताया. आइये जानते हैं, क्या था पूरा मामला…
अर्चना गौतम (Archana Gautam) का नया घर
खबर के अनुसार अभिनेत्री में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 2 BHK फ्लैट खरीदा है. फ्लैट का इंटीरियर होना बाकी है और इसके बाद ही अभिनेत्री नए घर में शिफ्ट हो जाएँगी. उन्होंने अपने घर का नेमप्लेट को “गौतम” नाम दिया है. अभिनेत्री बताती हैं कि घर को फिनिशिंग देना बाकि है जिसमें वे व्यस्त हैं और अपने काम पर कम ध्यान दे पा रहीं हैं.
अर्चना गौतम का मीडिया इंटरव्यू
अपना घर लेने के बाद, अर्चना गौतम ने हाल ही में दैनिक भास्कर को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपने जीवन की कई बातों का खुलासा किया. अपने बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष करना पड़ा था.
अब तक 7-8 घर बदल चुकीं हैं अर्चना गौतम (Archana Gautam)
वे पुराने दिनों को याद करते हुए बता रही थी कि मुंबई आने के बाद से अब तक उन्होंने एक नहीं बल्कि 7- 8 घर बदले हैं, क्योंकि 11 माह के एग्रीमेंट की वजह से उन्हें रेंटेड हाउस छोड़ना पड़ता था. लेकिन अब उन्हें ये समस्या ज्यादा दिनों तक नहीं झेलनी पड़ेगी. वे अपने नए घर में बहुत जल्द अपने माता- पिता के साथ शिफ्ट हो जाएंगी.
आगे बताते हुए अर्चना कहतीं हैं कि ये घर उन्होंने अपनी मां के गहनों को गिरवी रखकर और अपनी थोड़ी सेविंग्स के पैसों से खरीदा है. क्योंकि अभिनेत्री के पास अभी ढेरो प्रोजेक्ट्स ऑफर हैं, जिसके बाद वे मां के गहने वापस उठा लेंगी और घर की साजो-सजावट भी करवाएंगी.
अर्चना गौतम ने अपने साथ हुए इंसल्ट के बारे में बताया
मीडिया इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने भी बताया कि जब वे मुंबई में हीरोइन बनने आई थीं, तब उनकी मुलाकात एक बड़े स्टार से हुई थी जिसकी बेटी भी नामी हीरोइन हैं. तब उन बड़े स्टार से अर्चना ने कहा था, ‘सर, मैं आपकी और आपकी बेटी की बहुत बड़ी फैन हूं और भविष्य में आपकी बेटी की तरह बनना चाहती हूं.’ ये बात सुनकर उन्होंने अर्चना का मजाक उड़ाते हुए कह दिया था कि, ‘तुम मेरी बेटी के जूतों के बराबर भी नहीं बन सकतीं.’ उनकी इस बात से अर्चना को ठेस पहुंची थी और अपनी उस बेइज्जती को वे आज तक नहीं भूल पाईं हैं. हालांकि, अभिनेत्री ने उस बड़े एक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया। अर्चना ने आगे बताते हुए कहा, “मैं उस वक्त से यही दुआ करती थी कि मेरा उपलब्धि देखने के लिए वो अभिनेता जिंदा रहे और मेरी ये दुआ आखिरकार पूरी हुई.”
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अभिनेत्री ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर ना सिर्फ कई ख़िताब जीते और अपना नाम कमाया, बल्कि मुंबई में एक घर भी खरीदा। बहुत से लोगों के लिए यह सिर्फ एक सपना ही होता है. दूसरी तरफ, अर्चना इंडस्ट्री में धीरे- धीरे अपने पैर मजबूत कर रही हैं, जिसकी बदौलत उन्हें और सफलता मिलेगी.
पारिवारिक पृष्ठभूमि
अभिनेत्री अर्चना गौतम उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं. उनके पिता एक पुलिस अफसर थे और उनकी माँ एक हाउस वाइफ. अर्चना एक दलित परिवार से आती हैं और उन्होंने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई अपने शहर मेरठ से पूरी की थी.
यह घर अभिनेत्री के सम्मान के नजरिये से एक मील का पत्थर साबित हो रहा है. क्योंकि उनके परिवार की पृष्टभूमि इतनी मजबूत नहीं थी. इस बारे में बताते हुए वे कहती हैं कि उनके पिता की छोटी सी नौकरी की वजह से उनकी आमदनी काफी कम थी, जिसके कारण उनका अपना घर नहीं था. वे मेरठ में भी किराये के घर पर रहती थी और मुंबई आने के बाद भी किराये के घर में रहना उनकी मज़बूरी थी. गांव में एक छोटी जमीन थी, वो भी हमारे फैमिली मेंबर्स ने छीन ली. इन कारणों से अभिनेत्री के परिवार ने काफी सालों तक परेशानी का सामना किया. लेकिन अब घर की बेटी ने अपने परिवार का मान बढ़ाया।
अर्चना गौतम के अचीवमेंट्स (Achievements of Archana Gautam)
View this post on Instagram
अर्चना ने थोड़े ही समय में काफी कुछ पा लिया है. उन्होंने कई ख़िताब जीते हैं, जिसमें कई एक्टर और एक्ट्रेस को सालों लग जाते हैं. अर्चना ने ‘मिस बिकिनी इंडिया, 2018’ का खिताब जीता है. फिर ‘मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018’ में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है और ‘मोस्ट टैलेंट 2018’ का उप खिताब भी जीता है. उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी भाग लिया था. जबकि वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की एक प्रतिभागी भी रह चुकीं हैं जिसमें वे तीसरी रनर-अप रहीं. बिग बॉस 16 के बाद से उन्हें खासी शोहरत मिली जिसकी बदौलत आज उन्हें काम की कमी नहीं है.
यह भी पढ़ें:
- Dulhania 3 Star Cast Update: करण जौहर कर सकते हैं आलिया भट्ट को ‘दुल्हनिया 3’ से बाहर और जान्हवी कपूर की एंट्री ! लेकिन क्या वजह है ? जानिए पूरी बात…
- 2024 की मोस्ट अवेटेड 5 वेब सीरीज की लिस्ट – आश्रम सीजन 4, पंचायत सीजन 3 जैसे सीरीज का पूरा ब्यौरा, सभी जानकारियां
- ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने जीते हैं सबसे ज्यादा अवार्ड, फिल्म का नाम दर्ज है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में, जानिए कौन सी फिल्म थी वो…
- नारायण मूर्ति ने 70 घंटे के कार्य सप्ताह वाले बयान का बचाव किया, उनकी पत्नी ने भी समर्थन दिया, जाने क्या कहा…
- नई आदतें विकसित करना चाहते हैं तो ये 5 टिप्स को देखें! अच्छी आदतें बनाने के आसान और प्रभावी तरीके! Develop new habit easily…