Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
New Upcoming Web Series of 40+ Age Actresses: अपने ज़माने में अपने हुस्न और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बहुत सी अभिनेत्रियों ने अपनी ढलती उम्र और परिवार को समय देने के लिए अभिनय को अलविदा कह दिया था. लेकिन ओटीटी के दौर ने ऐसी अदाकाराओं को फ़िल्मी जगत में दुबारा आने का बेहतरीन मौका दिया है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मुख्य फिल्म इंडस्ट्री से अलग अपनी खुद की फ़िल्में और वेब सीरीज बना रहे हैं. इससे एक तरफ तो दर्शकों को कुछ अलग देखने का मौका मिल रहा है तो दूसरी तरफ, 40+ हो चुकीं अभिनेत्रियों को अपनी चमक और स्टारडम को बरकरार रखने का दूसरा मौका मिल रहा है. इस उम्र में ये अभिनेत्रियां जहाँ अपनी मेहनत और अनुभव के दम पर अच्छा कंटेंट दे रही हैं, वहीं अपने अभियान का लोहा भी मनवा रही हैं.
ओटीटी पर आने वाली 40+ अभिनेत्रियों की लिस्ट है लंबी
ऐसी अभिनेत्रियां जो 40 पार हो चुकीं हैं, अपनी दूसरी पारी खेलने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का रुख कर चुकीं हैं. इस कारण उनके फैंस काफी खुश हैं. इन अभिनेत्रियों की लिस्ट बहुत लंबी है, जिसमें सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, जूही चावला और तब्बू जैसी कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं. इनकी कुछ फ़िल्में और सीरीज आ चुकीं हैं और कई आने वाली हैं. आज हम ऐसी ही 40 की उम्र पार कर चुकीं चार अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आज से 30 दिनों के अंदर अलग-अलग वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. देखिये लिस्ट…
कोंकणा सेन शर्मा
अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज ‘किलर सूप’ में नजर आने वाली हैं. 44 की उम्र में पहुंच चुकी कोंकणा इस आने वाली सीरीज में कई बोल्ड सीन दिए हैं, जिससे चर्चाएं गर्म हो गई हैं. दूसरी तरफ, कोंकणा इस सीरीज पहली बार मनोज बाजपेयी के साथ नजर आएंगी।
कोंकणा इस सीरीज में स्वाति शेट्टी की भूमिका निभा रही हैं. एक इंटरव्यू में शर्मा कहती हैं, ‘इस सीरीज में काम करके मुझे बहुत मजा आया। इस सीरीज में कदम कदम पर सस्पेंस आपका इंतजार करेगा और आप सोचेंगे कि स्वाति अब क्या करेगी?’
‘किलर सूप’ में कोंकणा सेन शर्मा ने स्वाति शेट्टी के रूप में एक घरेलू शेफ का किरदार निभाया है, जो अपने पति प्रभाकर को धोका देती है और अपने प्रेमी उमेश के साथ कुछ करने का प्लान बनती है. वेब सीरिज 11 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. ये रहा सीरीज का ट्रेलर…
शिल्पा शेट्टी
19 जनवरी 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाले वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही हैं। सीरीज के निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिससे ये साफ है कि फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
अपनी उम्र के 48 साल पूरी कर चुकी शिल्पा शेट्टी इस सीरीज के ट्रेलर में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं। लेकिन सीरीज में उनका किरदार और क्या-क्या करता है, ये तो देखने के बाद ही पता चल पायेगा.
सीरीज के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी बताती हैं, कि ‘मैं काफी समय से रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाह रही थी, अब उनके साथ काम करने का मौका मिला। बहुत ही अच्छी कहानी लिखी गई है। पुलिस की भूमिका निभा कर बहुत खुश हूं।’ ये रहा सीरीज का ट्रेलर…
रवीना टंडन
अपने बेहतरीन गानों और कई ब्लॉकबस्टर मूवीज देने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन अब वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में एक बेहद बिंदास रोल में नजर आने वाली हैं. रुचि नारायण के निर्देशन में बनी यह सीरीज 26 जनवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दर्शकों के लिए रिलीज होने वाली है.
इस वेब सीरीज के ट्रेलर में रवीना टंडन जबरदस्त लुक से कहर ढा रही है और उनका यह अवतार देखकर यकीन करना मुश्किल है कि वे 49 की हो चुकीं हैं. इस सीरीज में रवीना टंडन ने इंद्राणी कोठारी का किरदार निभाया है। इसके बारे में बताते हुए रवीना कहती हैं, ‘यह किरदार मेरे निजी जीवन से काफी अलग है. इसलिए इन्द्राणी कोठरी की भूमिका निभाना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।’
सुष्मिता सेन
कुछ वक्त पहले सुष्मिता सेन वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में नजर आई थीं. सीरीज काफी सफल रही और दर्शक इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे थे. अब सुष्मिता इसकी अगली किस्त लेकर आ रही हैं.
अभिनेत्री सुष्मिता सेन आर्या सीरिज के अंतिम भाग ‘आर्या अंतिम वार’ में अगले महीने नजर आएँगी. राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह सीरीज 9 फरवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. 48 साल की हो चुकी सुष्मिता सेन ‘आर्या 3’ में एक दमदार अवतार में दिखने वाली हैं. इसमें वो अपने परिवार की रक्षा के लिए कई हदों को पार करती हुई नजर आएँगी.
हाल ही सीरीज के मेकर्स ने ‘आर्या अंतिम वार’ का टीजर लांच किया, जिसमें सुष्मिता सेन का जबरदस्त एक्शन और खूंखार अवतार देखने को मिला, जिससे फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, ‘वेब सीरीज ‘आर्या’ का हर एपिसोड मेरे लिए दुनिया की ऐसी यात्रा है, जो मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन गई है।’
ये भी जरूर पढ़ें:
- इंटरनेट सेंसेशन मनीषा रानी की कहानी: डांस इंडिया डांस में रिजेक्शन से लेकर ‘झलक दिखला जा 11’ में वाइल्डकार्ड एंट्री तक
- Tiger 3 OTT Release: सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई ओटीटी पर रिलीज हुई, इस प्लेटफार्म पर देखें
- ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके 2024 में, लिस्ट आपके देखने लायक है.. 6 best ways to earn money online in 2024
- व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन के 4 मुख्य तत्व – सुखी और वैभव से भरा जीवन जीने के लिए इनका ध्यान रखना जरूरी है. एक बार जरूर पढ़े…
- भारतीयों स्मार्टफोन यूजर्स ने 2023 में 26 अरब मोबाइल ऐप डाउनलोड किए ! जाने कौन सा ऐप है लोगों का पसंदीदा…