Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Bade Miyan Chote Miyan Teaser: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है. टीजर देखकर ये साफ हो गया है कि फिल्म में धमाकेदार एक्शन के साथ एक अच्छी कहानी देखने को मिलेगी. साथ ही, फिल्म हाई लेवल का ड्रामा, देशभक्ति की भावनाओं को बढ़ाने वाली हो सकती है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी टीजर में काफी धूम-धमाका करते हुए नजर आएं हैं और दर्शक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टीजर (Bade Miyan Chote Miyan Teaser) को अच्छा रेस्पोंस दे रहे हैं.
पुरानी फिल्म से अलग है नई फिल्म की पृष्भूमि
26 साल पहले अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ 1998 में आई थी. जिसका शीर्षक के अलावा इस नई फिल्म से कोई लेना नहीं है. फिल्म के टीजर ने ये साफ कर दिया है कि पुरानी फिल्म से इस नई फिल्म की कहानी, किरदार और पृष्भूमि सभी अलग होंगे.
अक्षय-टाइगर एक्शन अंदाज में और निर्देशक की बेहतरीन प्रस्तुति
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म में दर्शकों को उम्दा एक्शन के अलावा, बेहतरीन थ्रिल और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा, फिल्म साइंस फ्रिक्शन होने की तरफ भी इशारा कर रही है.
वहीं, गौर करने वाली बात है कि यह फिल्म उसी निर्देशक के निर्देशन में बनी है जिसने ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। टीजर में अब तक तो यही दिख रहा है कि निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस फिल्म को अच्छे ढंग से प्रस्तुत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म की कहानी
बुधवार, 24 जनवरी को फिल्म निर्माताओं ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर जारी किया है. टीजर देखने पर फिल्म की कहानी काफी हद तक समझ आ रही है. टीजर के अनुसार, साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में एक ऐसे विलन की भूमिका निभा रहे हैं, जो भारत को नष्ट करना चाहता है। उन्हें रोकने के लिए गजब के फाइट और स्टंट सीन करते हुए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं.
फिल्म की कास्ट
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में कई जाने-माने किरदार दिखेंगे. इनमें पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा, जान्हवी कपूर, और रोनित रॉय सहित कई स्वदेशी और विदेशी कलाकार नजर आने वाले हैं.
फिल्म कब होगी रिलीज ?
पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म अप्रैल 2024 में ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली है। फिल्म निर्माताओं ने पहले इसे दिसंबर 2023 में रिलीज करने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों से यह अप्रेल में आ रही है. दूसरी तरफ, बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा स्कॉटलैंड, लंदन, और यूएई में की गई है। नजर डालिये फिल्म के टीजर पर…
___Bade Miyan Chote Miyan Teaser
क्या कहते हैं निर्देशक फिल्म के बारे में ?
निर्देशक अली अब्बास जफर फिल्म के रिलीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों एक बयान में कहा, ‘मैं इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी का अभिन्न हिस्सा बनकर खुश हूं। बड़े मियां छोटे मियां दर्शकों के दिल के बहुत करीब है और इस सामूहिक मनोरंजन के सभी मनोरंजक तत्वों को दर्शकों तक लाना एक कठिन और सुखद अनुभव था। सबसे बढ़कर, ईद 2024 के लिए इसकी रिलीज तय होने के कारण, यह निश्चित रूप से दर्शकों के लिए पावर-पैक मनोरंजन के साथ त्योहार का आनंद लेने का मौका होगा।’ 🟥
आप ये भी पसंद करेंगे:
🔷 शाहरुख की दो फिल्मों की टक्कर हॉलिवुड फिल्मों से, वल्चर 2023 में ने बनाई जगह, मिल सकता है अवार्ड
🔷 5 सबसे छोटी घटनाएँ जिसने MCU को पूरी तरह बदल दिया (5 smallest events that changed the MCU)