Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Singham Again Shooting video: फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहद पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने अलग अंदाज वाली फिल्मों की वजह से जाने जाते हैं. खतरों के खिलाड़ी जैसे प्रोग्राम को होस्ट करने वाले रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में अक्सर कारों को उड़ाते के लिए जाने जाते हैं. कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी के अंतर्गत आने वाली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force)’ जो अमेज़न प्राइम विडिओ पर 19 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है, की वजह से पहले ही चर्चा में बने हुए रोहित शेट्टी इस फ्रेंचाइजी की अगली पेशकश ‘सिंघम अगेन’ लेकर जल्द ही आने वाले है. इस फिल्म की शूटिंग का वीडियो जारी करके उन्होंने लोगों को उत्सुक कर दिया है.
‘सिंघम अगेन’ शूटिंग का वीडियो आया सामने
फेमस एक्शन फ्रेंचाइजी कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इससे पहले फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन’ के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में हमें कई बड़े स्टार देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, हमें अजय देवगन का ईमानदार और रौबदार अंदाज फिर से देखने को मिलेगा। रोहित शेट्टी ने हैदराबाद से शूटिंग का वीडियो शेयर किया है।
रोहित शेट्टी ने बिहाइंड द सीन्स की झलक पेश की
मकर संक्रांति और लोहड़ी के ख़ुशी भरे माहौल में रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ के शूटिंग का बिहाइंड द सीन दिखाया. रोहित वही करते नजर आये जिसके लिए वे जाने जाते हैं, कारों को हवा में उड़ाना और धमाके में फोड़ना. सीन को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाली फिल्म धमाकेदार एक्शन से सराबोर होने वाली है। जबकि फिल्म की शूटिंग का दृश्य हैदराबाद का है. अपने पोस्ट में रोहित ने लोगों को बधाई संदेश देते हुए लिखा,
“’हैप्पी मकर संक्रांति। आप लोग पतंग उड़ाइये और मैं… मुझे अपने काम से प्यार है। एक्शन…नाइट शूट्स…हैरदाराबद।”
View this post on Instagram
अपने पाठकों को ये भी बता दें कि फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चूका है. वहीं, रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर 10 जनवरी को भी एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें भी उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ के शूटिंग का बिहाइंड द सीन दिखाया. ये रही वो पोस्ट.
View this post on Instagram
‘सिंघम अगेन’ स्टार कास्ट
स्टार कास्ट के मामले में ‘सिंघम अगेन’ एक मास्टर स्टॉर्क होने वाली है। क्यूकि फिल्म में कई बड़े कलाकारों को शामिल किया गया है। इसमें अजय देवगन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। साथ ही अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ और श्वेता तिवारी भी फिल्म का हिस्सा होंगे। इतने बड़े कलाकारों को एक साथ देखने के लिए दर्शक बेताब हो रहे हैं।
द कॉप यूनिवर्स
कॉप यूनिवर्स साझा यूनिवर्स है जिसे रोहित शेट्टी ने बनाया है. यह एक फ्रेंचाइजी है जिसके अंदर रोहित शेट्टी ऐसी फ़िल्में प्रस्तुत करते जो भारत के पोलिस ऑफिसर्स को केंद्र में रखती हैं। कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2011 में ‘सिंघम’ के आने से हुई थी। इसके बाद फ्रेंचाइजी की तरफ से “सिंघम रिटर्न्स” (2014), “सिम्बा” (2018), और “सूर्यवंशी” (2021) फिल्में रिलीज हो चुकीं हैं। वहीं, वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force)’ अमेज़न प्राइम विडिओ पर 19 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है। ‘सिंघम अगेन’ (2024) कॉप यूनिवर्स की अगली पेशकश होने वाली है।
आपको ये भी पसंद आएंगे:
- 86 साउथ फ़िल्में जो बॉलीवुड फिल्म के रीमेक हैं, साउथ भी कॉपी करने में किसी से कम नहीं ! देखिये लिस्ट…
- अमिताभ बच्चन बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा पर बोले, कहा- ‘ये कहना सही नहीं कि वो हमसे बेहतर कर रहे हैं’, जानिए पूरा मामला
- Konkona Sen Sharma said this on ‘Animal’: कोंकणा ने ‘किलर सूप’ में अपने किरदार पर बात की, और रणबीर कपूर के ‘एनिमल’ पर टिप्पणी की, कहा…
- Top 10 Must Watch Bollywood Horror Movies: टॉप 10 जरूर देखने लायक बॉलीवुड हॉरर फिल्में, इन्हें मिस मत करिए
- 9 Best Rom-Com Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स की 9 बेस्ट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में
- Bade Miyan Chote Miyan Teaser: रिलीज हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर, अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन-स्टंट करते दिखे…