Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
5 smallest events that changed the MCU: पूरे एमसीयू और उसकी मुख्य टाइम लाइन में, कई प्रमुख लड़ाइयों, केरेक्टरों की मौतों और अलग-अलग केरेक्टरों का MCU में शामिल होना MCU को एक दिशा देने का काम करता है। लेकिन पूरी फ्रैंचाइज़ में फिल्मों और टीवी शो में छोटे-छोटे विवरण न केवल महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ध्यान देने योग्य भी हैं।
फ्रैंचाइज़ी ने समय-समय पर दर्शकों को ये अहसास दिलाया है कि छोटे संयोग भी इसकी दिशा और दशा को काफी हद तक बदल सकते हैं। व्हाट इफ…? जैसे शो इसी तरफ इशारा करते हैं कि अगर वो छोटी सी घटना उस तरह नहीं होकर कुछ और होती तो MCU आज कैसा हो सकता था।
MCU अपने फिल्मों के लेखन और भविष्य की योजनाओं को बनाने पर बहुत ध्यान देता है। साथ ही यह छोटी-से-छोटी घटनाओं के प्रभाव को भी अनोखे ढंग से दर्शाता रहता है। इस फ्रैंचाइज़ी में ऐसी अनेकों घटनाएं मौजूद हैं, लेकिन आज हम ऐसी बहुत छोटी लेकिन मुख्य घटनाओं पर नजर डाल रहे हैं जो पूरे MCU की दिशा या दशा को बदल सकने का दम रखते हैं। संभव है कि आपने इनपर ध्यान नहीं दिया होगा। आइए एक नजर डालते हैं, The 5 smallest events that changed the MCU पर…
#1 हल्क को सीढ़ियां लेने के लिए मजबूर करना
एवेंजर्स: एंडगेम (2019)
एवेंजर्स: एंडगेम (2019) में जब तीन एवेंजर्स, आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका और एंट-मैन 2012 में जाते हैं, उस समय का दृश्य आपको अच्छी तरह याद ही होगा। तब ये दिखाया जाता है कि 2012 के सभी एवेंजर्स लिफ्ट से टेसेरेक्ट और लोकी को लेकर नीचे जा रहे होते हैं और हल्क को जबरन सीढ़ियों से जाने के लिए मजबूर किया जाता है। हालांकि ये दृश्य देखते व्यक्त शायद ही कोई हसने से बच पाया होगा, लेकिन यह एक हास्य दृश्य से कहीं ज्यादा था।
इस फिल्म से पहले किसने सोचा था कि यह छोटी सी घटना लोकी सीरीज की नीव रख सकती है। पूरे सीन को का सारांश ये है कि हल्क सीढ़ियों से नीचे आने की वजह से गुस्से में होता है, और जोड़दार एंट्री करते हुए 2019 वाले आयरन मैन से टकरा जाता है। जिसकी वजह से टेसेरेक्ट वाला सूटकेस गिर जाता है और उसमें से टेसेरेक्ट निकाल कर लोकी के पास पहुच जाता है।
लोकी टेसेरेक्ट उठता है और वहाँ से गायब होकर किसी और जगह किसी और टाइम लाइन में पहुच जाता है। उसके बाद वह TVA के सैनिकों द्वारा पकड़ा जाता है और इन घटनाओं की वजह से हम लोकी सीज़न और लोकी सीज़न 2 देख पाते हैं। आगे चलकर लोकी ने ही हू रीमैनस की जगह लेता है, और इस तरह हमें बहुत कुछ MCU के बहुत से पहलुओं को देखने-समझने का मौका मिलता है। दूसरी तरफ, इसी घटना की वजह से टोनी और स्टीव समय में और पीछे जाते हैं, जहां टोनी अपने पिता से मिलता है और स्टीव पैगी कार्टर को देख पाता है। यह सब कुछ नहीं हो पाता अगर हल्क को सीढ़ियाँ लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाता।
# 2 एक फोन कॉल ने डॉक्टर स्ट्रैन्ज को जादूगर
डॉक्टर स्ट्रेंज (2016)
अपनी पहली फिल्म की शुरुआत में डॉक्टर स्ट्रेंज एक सर्जन होते हैं, ना कि कोई जादूगर। लेकिन उनकी जिंदगी उस पल बदल जाती है, जब वो तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए एक फोन का जवाब देने लगते हैं। उनका ध्यान भटक जाता है, जिससे गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है। बाद में वो ठीक हो जाते है लेकिन उनकी उँगलियाँ कांपती रहती हैं, जिससे वे अपने सर्जन के प्रोफेसन को जारी रखने में असमर्थ हो जाते हैं।
इसी के इलाज के लिए वो अलग-अलग भटकते हुए गामा ताज, नेपाल पहुच जाते हैं जहां उन्हें जादूगरी के बारे में पता चलता है। डॉक्टर स्ट्रेंज जादूगर नहीं बनते तो वो ना तो डोरमामू को हरा सकते थे, ना ही वो अवेंजर्स का हिस्सा बनते। एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर तथा एवेंजर्स एंडगेम के इवेंट्स भी बहुत अलग होते। इसके अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज की फिल्में में हमने जो इवेंट्स देखें है वो भी कुछ और ही कहानी बता रहे होते। अगर डॉक्टर स्ट्रेंज जादूगर नहीं बनते तो आज के MCU की कहानी कुछ ही होती। और सर्जन स्ट्रेंज को जादूगर डॉक्टर स्ट्रेंज बनाया उस एक फोन कॉल ने।
# 3 एक चूहे की वजह से महाबली थेनोस हार गया
एवेंजर्स: एंडगेम (2019)
एंट-मैन और द वास्प (2018) के पोस्ट क्रेडिट सीन में हमें ये देखने को मिल था कि ऐन्ट मेन (या स्कॉट लैंग) क्वांटम दायरे में गया था। वो बाहर आता इससे पहले ही थेनोस ने चुटकी बजा दी और स्कॉट को बाहर निकालने वाले हैंग पिंग, होप और जेनेट राख बन गए। इस तरह, स्कॉट क्वांटम दायरे में ही फंसा रह गया।इसके बाद हम एवेंजर्स: एंडगेम (2019) में ये देख पाते हैं कि उस घटना के 5 सालों के बाद एक चूहा क्वांटम दायरे से स्कॉट को बाहर निकालने वाले बटन को गलती से दबा देता है, जिससे स्कॉट बाहर आ जाता है। फिर वो कैप्टन अमेरिका और ब्लैक विडो से मिलता है।
इस घटना के बाद ही वो सिलसिला शुरू होता है जो बचे हुए सभी एवेंजर्स को इकट्ठा होने देता है, टोनी स्टार्क को टाइम ट्रैवल तकनीक बनाने के लिए प्रेरित करता है, पूरी टीम मिलकर इन्फिनिटी स्टोन्स को इकट्ठा कर पाती है, स्नैप को रेवर्स करके राख बन चुके सभी लोगों को वापस जिंदा किया जाता है, और सबसे अंत में थेनोस को हराया जाता है।
ये सब शायद नहीं हो सकता था, अगर वो चूहा उस बटन को नहीं दबाता। एक बार फिल्म के डाइरेक्टर से सवाल पूछा गया था कि एंडगेम का असली हीरो कौन है, तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से उस चूहे को हीरो कहा जा सकता है।
# 4 स्टीव रोजर्स का छोटा और कमजोर होना
कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर (2011)
कैप्टन अमेरिका बनने से पहले स्टीव रोजर्स एक दुबला-पतला, छोटा और कमजोर इंसान होते हैं। शारीरिक रूप से कमजोर इंसान ही ताकत की अहमियत को पहचानता है। इस बात को फिल्म के एक छोटे से दृश्य के जरिए बताने का प्रयास भी किया गया था। दूसरी तरफ, स्टीव रोजर्स दिल के साफ थे और अपने देश के लिए कुछ करना चाहते थे, क्यूकि वे शारीरिक रूप से कमजोर थे। यदि वो एक तगड़े इंसान होते तो शायद उनका दिल भी उतना अच्छा नहीं होता और ना ही उनमें वैसी देश सेवा की भावना होती।
उनके जज्बे को देखकर ही डॉ. अब्राहम एर्स्किन ने उन्हें सुपर सोल्जर प्रोग्राम के लिए चुना था। यदि स्टीव कमजोर नहीं होते तो शायद उनमें वो जज्बा नहीं होता जिसकी वजह से उन्हें सुपर सोल्जर प्रोग्राम के लिए चुना गया था। इस प्रोग्राम के बाद ही स्टीव सुपर सोल्जर बने, कैप्टन अमेरिका के रूप में रेड स्कल को हराया, और पूरी MCU टाइम लाइन में एक अहम भूमिका निभाई। हम जिस MCU को जानते हैं, वो “Big Three” केरेक्टर के इर्दगिर्द घूमते हुए यहाँ तक पहुचा है। कैप्टन अमेरिका के बिना MCU की कल्पना करना भी मुश्किल है।
“What If’ सीरीज के एक एपिसोड में ये दिखाया गया है कि किसी वजह से स्टीव रोजर्स कैप्टन अमेरिका नहीं बनते हैं, बल्कि पैगी कार्टर, कैप्टन कार्टर बनती हैं। लेकिन MCU की मैन टाइम लाइन में कैप्टन अमेरिका बहुत मायने रखते हैं।
# 5 धातु के टुकड़ों से टोनी स्टार्क का घायल हो जाना
आयरन मैन (2008)
MCU की वो फिल्म जहां से मैन टाइम लाइन शुरू होती है, उसमें यदि किसी भी कारण से टोनी स्टार्क घायल नहीं होते तो वे शायद ही आयरन मैन बन पाते। टोनी स्टार्क अफगानिस्तान के एक युद्ध क्षेत्र का दौरा करते हैं, वहाँ उन पर हमला होता है, और इस हमले में टोनी की छाती में धातु के टुकड़े घुस जाने की वजह से ही उनका साथी उनका इलाज करता है। यही धातु के टुकड़े टोनी को आर्क रिएक्टर बनाने की प्रेरणा देता है, जो टोनी स्टार्क के आयरन मैन बनने का रास्ता बनाती है।
यदि टोनी की छाती में धातु के टुकड़े नहीं गए होते तो वो आज भी एक हथियारों के व्यापारी और ‘जीनियस, करोड़पति, रोमियो, समाज सेवक’ ही होते। बिना आयरन मैन के MCU के फेज 1, 2 और 3 की 1-2 फिल्मों को छोड़ कर किसी भी फिल्म की कल्पना करना मुश्किल है। टोनी स्टार्क भी “Big Three” के केरेक्टर में से एक हैं, जिनके बिना मेन टाइम लाइन हर प्रकार से अधूरा है।
आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। ऐसे ही और लेख देखने के लिए वेबसाईट को एक्सप्लोर करें। कुछ लेखों के सुझाव नीचे हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं…
- अमिताभ बच्चन बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा पर बोले, कहा- ‘ये कहना सही नहीं कि वो हमसे बेहतर कर रहे हैं’, जानिए पूरा मामला
- Konkona Sen Sharma said this on ‘Animal’: कोंकणा ने ‘किलर सूप’ में अपने किरदार पर बात की, और रणबीर कपूर के ‘एनिमल’ पर टिप्पणी की, कहा…
- Top 10 Must Watch Bollywood Horror Movies: टॉप 10 जरूर देखने लायक बॉलीवुड हॉरर फिल्में, इन्हें मिस मत करिए
- 14 Hollywood Movies To Watch On Jio Cinema In Hindi: 14 हॉलीवुड फिल्में जिन्हें आप हिंदी में फ्री देख सकते हैं, जियो सिनेमा पर
- 9 Best Rom-Com Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स की 9 बेस्ट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में
- Bade Miyan Chote Miyan Teaser: रिलीज हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर, अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन-स्टंट करते दिखे…