Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Pushpa 2 The Rule Release Date: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The rule) इसी साल पर्दे पर आने वाली है. पिछली फिल्म की तरह इस सीक्वल फिल्म को भी निर्देशक सुकुमार ही निर्देशित कर रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी किया जिसमें उन्होंने फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज करने के बारे में बताया है. जानिए क्या है खास…
पुष्पा: द राइज की सफलता
फिल्म पुष्पा: द राइज पार्ट 1 (Pushpa: The Rise – Part 1) के 2021 में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद से ही दर्शक इसके सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The rule) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों ने फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को इतना पसंद किया कि अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और अभिनेत्री रश्मिका मंदन्ना (Rashmika Mandanna) को अपनी दूसरी फिल्मों से ज्यादा इस फिल्म में अभिनय के लिए जाना जाने लगा.
बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा काफी सफल रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर ₹ 360 करोड़ – ₹ 373 करोड़ की कमाई की थी. यह 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में शुमार हो गई।
फिल्म को मिले थे कई पुरस्कार
दूसरी तरफ, 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में, पुष्पा ने 2 पुरस्कार जीते थे और 67वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ में, फिल्म ने 7 पुरस्कार जीते थे. जहाँ एक तरफ, दर्शक फिल्म की आगे की कहानी को देखने के लिए उतावले हो रहे हैं तो दूसरी तरफ, निर्माता भी फिल्म के अत्यधिक सफल रहने की वजह से इसकी अगली पेशकश लाने की तैयारी में हैं.
200 दिन बाद फिर से आ रहा है पुष्पा राज
फिल्म के मेकर्स दर्शकों के बीच अगली फिल्म की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं. इसी क्रम में मेकर्स ने पुष्पा 2 के काउंट डाउन वाला एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
साल 2024 वैसे तो बहुत सी बेहतरीन फिल्मों का होने वाला है. लेकिन अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्मीं जगत की उन फिल्मों में से एक होगी जो काफी धमाकेदार होने वाली है. पोस्टर में ये बताया गया कि आज से 200 दिनों के बाद आएगी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The rule).
ये फिल्म 15 अगस्त को 2024 को बड़े पर्दे पर आएगी. साथ ही इसे भारत के विभिन्न सिनेमाघरों के साथ-साथ पूरी दुनिया में उसी दिन रिलीज किया जायेगा. फिल्म मेकर ने डिजिटल प्लैटफॉर्म पर अगली फिल्म का पोस्टर जारी किया जिसमें फिल्म के रिलीज डेट के बारे में बताया गया. फिल्म के रिलीज डेट को पेश करने का अंदाज काफी अनोखा है जिसमें मेकर्स ने लिखा है ‘200 डेज टू गो’. जिसका मतलब है कि फिल्म को आने में अब केवल 200 दिन बाकि हैं.
200 DAYS for Pushpa Raj to begin his RULE 🔥🔥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024 ❤🔥#PushpaKaRuleIn200Days 💥💥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @SukumarWritings @TSeries pic.twitter.com/RxUDlkdrpB
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 29, 2024
रश्मिका मंदाना भी आ रही हैं अल्लू अर्जुन के साथ
अपनी पिछली फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. हाल ही में आई फिल्म एनिमल में रश्मिका ने काफी अच्छा काम किया था जिसकी वजह से उन्हें सराहना भी मिली थी. जबकि अपनी इंगेजमेंट को लेकर भी वो इन दिनों सुर्खियों में हैं.
दूसरी तरफ, पुष्पा में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी और ये जोड़ी अगली फिल्म में भी दिखाई देने वाली है. देखिए ट्रेलर..
🟥
आप ये भी पसंद करेंगे: