Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
AI की वजह से गूगल करेगा 30,000 स्टाफ की छंटनी: आज हर तरफ AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कृत्रिम बुद्धि) का बोल-बाला है. हर दिन एक नया AI लॉन्च हो रहा है अलग-अलग मकसद के लिए बनाया जा रहा है. कोई लिखे हुए शब्दों से तस्वीर बना देता है तो आपके ईमेल लिख देता है. जहां AI की भरमार है तो उन्हें यूज करने वालों लाखों यूजर्स में आम लोगों से खास लोग भी शामिल हैं. रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने से लेकर बड़े बिजनेस के अहम् हिस्सों को संभालने का काम अब AI को दिया जा रहा है.
ऐसे समय में गूगल द्वारा एक घोषणा की गई है, जिसे सुन कर भविष्य की तस्वीर साफ होने लगी है. दरअसल हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल ने एक नया AI का इनोवेशन किया है. यह ऐसा काम करने में सक्षम हो चूका है जिसे करने के लिए बहुत से स्पेशलाइज्ड एम्पलाई की जरूरत होती थी. इसलिए गूगल अपने 30,000 कर्मियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है. इस AI की पूरी कहानी जानने से पहले एक नजर डालते हैं, गूगल की कार्यशैली पर.
गूगल की कार्यशैली
गूगल की कमाई का एक बड़ा हिस्सा आता है गूगल पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से आता है, जिसे गूगल एड भी कहते हैं. अपने अलग-अलग प्लेटफार्म और अलग-अलग जगहों पर गूगल एड (या विज्ञापन) दिखाता है, जो गूगल के यूजर्स के सामने आते हैं. उदाहरण के लिए आपने यूटुब पर विज्ञापन देखें होंगे।
गूगल इन विज्ञापनों को दिखाने के लिए विभिन्न बिजनेस से पैसा लेता है और ये सभी छोटे-बड़े बिजनेस दरअसल गूगल के ग्राहक होते हैं.
Also read: 2024 लेकर आ रहा है कई लॉन्ग वीकेंड, कई 4-5 दिनों का ऑफ, जानिए कब-कब मिल रहा है मौका…
यह AI क्या करता है ?
उपरोक्त बिजनेस से समय-समय पर डीलिंग करनी होती है. साथ ही अलग-अलग बिजनेस के लिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को गूगल के कर्मचारियों द्वारा बनाया और उनके ग्राहकों को दिखाया जाता है. एक बार सब कुछ तय हो जाने के बाद विज्ञापन गूगल पर दिखने लगता है. कंपनी को इस पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह संचालित करने के लिए बहुत से स्पेशलाइज्ड एम्पलाई (या प्रशिक्षित कर्मचारियों) की जरूरत होती थी.
अब इस नए AI को बनाया गया है. अलग-अलग बिजनेस (गूगल के ग्राहक) एक टूल के जरिये विभिन्न ऐड को देख सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार उन्हें चुन सकते हैं. यह टूल एआई आधारित है जो खुद ही कई तरह के विज्ञापन बना सकता है और ग्राहकों को सजेशन के माध्यम से दिखता है. इस वजह से विज्ञापन बनाने और दिखाने की पूरी प्रक्रिया ऑटोमेट हो गयी है जिसमें इंसानों की जरूरत बेहद कम या ख़त्म हो गई है.
इस AI के अन्य फायदे
कंपनी ने गूगल एड के लिए IO लॉन्च किया है जो AI से इंटीग्रेटेड किया गया है. यह अपने काम में काफी कुशल है और इसकी क्षमता बहुत ज्यादा है. ग्राहकों की पसंद के हिसाब से विज्ञापन बनाने में तो ये माहिर है ही. साथ में ग्राहक उन विज्ञापनों को केवल कुछ क्लिक में यूट्यूब, सर्च, डिस्प्ले, डिस्कवर, जीमेल और मैप्स जैसी जगहों पर बड़े पैमाने पर फैला सकते हैं.
Also read:
दिल्ली आया एयरबस A350-900 विमान – एयर इंडिया का पहला वाइड-बॉडी एयरबस