Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके 2024 में (6 best ways to earn money online in 2024)
आज के डिजिटल युग के लगातार विकसित हो रहे परिदृश्य में, ऑनलाइन पैसा कमाना पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गया है। चाहे आप अपनी आय में वृद्धि करना चाह रहे हों या एक पूर्ण ऑनलाइन व्यापार शुरू करना चाह रहे हों, 2024 आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के असंख्य अवसर मिल रहे हैं. इसी क्रम में हम लेकर आएं हैं आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके 2024 में. बने रहिये हमारे साथ और इस लेख को पढ़कर अपने लिए ढेरों विकल्पों में से कोई भी चुन लीजिए।
ऑनलाइन पैसे कमाने पर ध्यान क्यों देना चाहिए
इससे पहले कि हम अपने ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 तरीकों के बारे में बात करें, उससे पहले ये समझ लेते हैं कि यह क्यों जरुरी है. दरअसल, आने वाला समय बहुत ज्यादा डिजिटल होने वाला है. आज से करीब 10-12 साल पहले ही अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के आने से भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है.
इसके बाद तो मानो ऑनलाइन कंपनियों और प्लेटफॉर्म्स का ताँता ही लग गया. आप जिस किसी भी सेक्टर में देखेंगे आपको वहां सुविधाएँ देती हुई कोई ना कोई ऑनलाइन कंपनियां मिल जाएँगी. आपने आखरी बार सिनेमाघर में जाकर कौन सी मूवी टिकट खरीदी थी ?
ओला, पेटीएम, बुक माय शो, तो केवल कुछ नाम हैं. ऐसे प्लेटफॉर्म्स की भरमार है, और ऐसी कंपनियां तेजी से उभर रही हैं, जो ऑनलाइन ऑपरेट करती हैं. बची-खुची कसर जिओ और कोरोना ने पूरी कर दी. आज हमारी दुनिया ही फोन के अंदर है.
ऐसे में, यदि आप किसी भी ऐसे माध्यम से जुड़ जाते हैं जो ऑनलाइन ऑपरेट करती हो, तो आप पलक झपकते ही करोड़ों लोगों तक पहुंच सकते हैं. जाहिर है की जो लोगों तक पहुंच सकता है, पैसा उसके पास पहुंच सकता है. इन बातों की वजह से ही आपका एक क्रियेटर के रूप में डिजिटल प्रेसेंस जरुरी हो जाता है. आइए एक नजर डालते हैं, इस लिस्ट पर..
#1 ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करें
2024 में ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके में से ड्रॉपशिपिंग आज भी एक बेहतरीन तरीका है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ई-कॉमर्स की दुनिया में प्रवेश करने का एक लोकप्रिय और कम जोखिम वाला तरीका है ड्रॉपशिपिंग। यह बिजनेस मॉडल आपको इन्वेंट्री, शिपिंग और लॉजिस्टिक्स की समस्या झेले बिना प्रोडक्टस बेचने की सुविधा देता है। आपकी रोल केवल मार्केटिंग करना और अपने ग्राहकों से अच्छे संबंध बनाना। इसके अलावा आपको अपने प्लेटफॉर्म के जरिए सामान बेचने पर ध्यान देना होता है।
दूसरी तरफ, ड्रॉपशिपिंग मे आप जिस प्लेटफॉर्म को चुनते हैं वो सामान बनाने से लेकर उसे कस्टमर तक पहुचने आदि सभी चीजों का ध्यान रखते हैं। साथ ही आपको हर सेल पर अच्छा कमीशन मिलता है।
# 2 सहबद्ध विपणन (Affiliate Marketing) से पैसे कमाएं
अफिलीएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) ऑनलाइन दुनिया से पैसे कमाने का एक बेहतरीन और विश्वशनीय तरीका है। जहां भी ऑनलाइन पैसे कमाने की बात होती है वहाँ Affiliate Marketing का जिक्र जरूर आता है। बहुत से अनलाइन काम करने वाले लोग अपनी कमाई के लिए Affiliate Marketing पर निर्भर हैं और काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं।
अब सवाल आता है कि इसमें करना क्या है? दरअसल, आप विभिन्न प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर अपने ग्राहकों को अपने लिंक के जरिए सामान खरीदने को कहते हैं, जिसमें आपको कमीशन मिलता है। उदाहरण के लिए, आप यूट्यूब पर excersise करना सिखाते हैं। यहाँ आप अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों का प्रोडक्ट लिंक शेयर करके अपने यूजर्स को सामान खरीदने को कह सकते हैं। जब कोई आपके अफिलीएट लिंक से कोई भी सामान खरीदता है, तब आपको कमीशन मिलता है।
# 3 एक यूट्यूब चैनल शुरू करना
गूगल के बाद YouTube का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जहां करोड़ों लोग अलग-अलग चीजें सर्च करने आते हैं। यदि आपके पास कोई खास नॉलेज या स्किल है जिसे आप अच्छे ढंग से लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं तो आपको अपना YouTube चैनल खोलने पर विचार करना चाहिए। ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में यूट्यूब चैनल एक जाना माना तरीका है।
YouTube चैनल शुरू करने के बाद उसमें आपको अपना बनाया हुआ वीडियो डालना होता है। एक बार जब आप YouTube के कुछ पैमानों को पूरा कर लेते हैं, तब आपके द्वारा बनाए गए विडीयोज में एड दिखना शुरू हो जाता है, जिसकी वजह से YouTube आपको पैसे देता है।
यह एक आजमाया हुआ तरीका है और आज के दिन लाखों लोग एक यूट्यूबर के रूप में जाने जाते हैं। इनमें से बहुत से लोग लाखों नहीं करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
# 4 एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बने
आज के समय इंस्टाग्राम पर शार्ट वीडियोज बनाकर लोगों को कुछ बताना और ट्विटर पर अपनी राय जाहिर करना केवल शौक से कहीं ज्यादा हो चूका है. ऐसे लोग आज के समय में इन्फ्लुएंसर कहे जाते हैं. ऐसे कई उदाहरण आपको अपने आस-पास देखने को मिल जायेंगे जो एक इन्फ्लुएंसर बनने से शुरुआत करके आज कहीं आगे पहुंच चुकें हैं. उदाहरण के लिए, मनीषा रानी और केतिका शर्मा को ही ले लीजिये, जो इन्फ्लुएंसर से फिल्म एक्ट्रेस बन चुकीं हैं.
बहुत से लोग तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने को ही ऑनलाइन पैसे कमाने का एक मात्र तरीके के रूप में जानते हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के पास आमदनी के कई तरीके होते हैं। आपके पास स्पॉनसर पोस्ट, प्रोडक्ट एंडोर्समेंट, ब्रांड कॉलेबोरेसन जैसे कई तरीके हैं जिससे आप अच्छा पैसा बना सकते हैं। साथ में आपको नाम और पहचान भी मिलता है।
# 5 एक ऑनलाइन कोर्स बनाएं
आप जिस किसी भी चीज में अच्छे हैं, उसे आप दूसरों को सीखा सकते हैं। इसके कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन सबसे आसान और एक बार काम करके लंबे समय तक पैसे कमाने का तरीका है, एक ऑनलाइन कोर्स बनाना। ऑनलाइन पैसे कमाने की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होता है। क्यूकि ऑनलाइन कोर्स बनाने में आपको एक बार मेहनत करनी होती है, और आप जब तक चाहें उसे बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए आपको मैथ्स की बहुत अच्छी समझ है। तो आप अपना नोटस या वीडियो एक कोर्स की तरह बना कर लोगों तक पहुचा सकते हैं। आपका सोशल मीडिया अकाउंट इसमें आपकी बहुत मदद कर सकता है। बेहतर परिणाम के लिए आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बुनियादी जानकारियाँ साझा कीजिए और गहरी जानकारी के लिए लोगों को अपना कोर्स खरीदने के लिए प्रेरित कीजिए।
# 6 एक ईबुक प्रकाशित करें
लिखने का शौक और हुनर रखने वाले शायद ही कभी पैसों की तंगी का सामना करते हैं। पारंपरिक पुस्तक लेखन पुरानी बात हो गई है। आज अनलाइन प्रचलन का दौर है और पुस्तक लेखन और वितरण इससे अछूता नहीं है। दूसरी तरफ, ऑनलाइन पैसे कमाने का ये एक आसान तरीका माना जाता है।
आप अपने अनुभव, अपनी सीख, और कल्पना शक्ति को एक किताब का रूप दे सकते हैं। आप रिच डैड पुअर डैड और अटॉमिक हैबिट जैसी सेल्फ हेल्प बुक लिख सकते हैं, जिसमें विशेष अनुभव और ज्ञान की जरूरत होती है। या आप हैरी पॉटर जैसी कोई काल्पनिक कहानी की किताब लिख सकते हैं।
लेकिन किताब लिखने के बाद उसके प्रकाशन, वितरण और मार्केटिंग में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए अपनी किताब को एक ईबुक के रूप में प्रकाशित करना एक स्मार्ट डीसीजन कहलाएगा। ईबुक को आप अमेजन जैसी प्लेटफॉर्म पर आसानी से बेच सकते हैं, लंबे समय तक पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप और बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं, तो हमारा ये लेख भी पढ़ सकते हैं, जिसमें 2024 में किए जा सकने वाले 5 बिजनेस के बारे में बताया गया है।
ये भी पढ़ें:
- 2024 के लिए 5 बिजनेस – इस साल शुरू कीजिये ये 5 बिजनेस, पैसों की होगी बारिश…
- एक स्टॉक जिसने मात्र पांच दिनों में 50% का रिटर्न दिया है! अंबानी ने भी किया है निवेश, जाने स्टॉक के बारे में…
- करोड़पति अफरमेशन से खुद के लिए अमीर मानसिकता विकसित करें, आपके लिए 31 जरूरी आफरमेशन
- वेब स्टोरी: ‘दुल्हनिया 3’ से हो सकती है आलिया भट्ट बाहर, जान्हवी कपूर की एंट्री
- ठंड के महीनों में आग सेंकते हैं या धुप में बैठते हैं तो ये खबर आपके लिए है !!!
- ‘तुम मेरी बेटी के जूतों के बराबर..’, जब एक बड़े बॉलीवुड स्टार ने की थी इस फेमस हीरोइन की बेइज्जती, लेकिन अब…