Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
WhatsApp News January 2024: आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो स्मार्टफोन यूज करता हो और उसमें वॉट्सऐप नहीं हो. चैट करने, फोटो और वीडियो शेयर करने, दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ विभिन्न ग्रुप्स में जुड़े रहने जैसे कई जरूरतों के लिए वॉट्सऐप एक अनिवार्य ऐप बन चूका है. यही नहीं, अपना बिज़नेस या जॉब करने वाले लोग भी बहुत सी चीजों के लिए वॉट्सऐप पर निर्भर हैं और उनका डेटा भी हमारे वॉट्सऐप में रहता है. ऐसे में सभी डेटा का सुरक्षित रहना बहुत जरुरी हो जाता है.
दूसरी तरफ, वॉट्सऐप को हम सभी काफी लंबे समय से फ्री में यूज करते आ रहे हैं वो भी अन्य प्लेटफॉर्म्स की तरह एड देखे बिना. लेकिन दुर्भाग्य से अब इसमें कुछ बदलाव किये जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आइये, विस्तार से जानते है पूरा मामला क्या है ?
वॉट्सऐप स्टोरेज
दरअसल, वॉट्सऐप का सारा डेटा जिसमें सभी प्रकार के व्यक्तिगत और व्यवसायिक चैट, फोटो, वीडियो, फाइल्स आदि आपके ‘गूगल ड्राइव’ में स्टोर रहते हैं. जब आप इसका बैकअप लेते हैं तो आपका सारा डेटा गूगल ड्राइव में स्टोर हो जाता है.
लेकिन अब तक गूगल ड्राइव में आपके वॉट्सऐप डेटा की हिस्सेदारी नहीं होती थी. दूसरे शब्दों में गूगल अपनी तरफ से आपको फ्री में वॉट्सऐप डेटा स्टोर करने की सुविधा दे रहा था. ध्यान रहे कि यह डेटा गूगल ड्राइव के साथ मिलने वाले 15 जीबी फ्री स्टोरेज में नहीं गिना जाता था. लेकिन अब कुछ बदलाव होने जा रहे हैं.
गूगल ड्राइव स्टोरेज
एक स्मार्टफोन यूज करने के लिए आप अक्सर गूगल की जीमेल पर एक ईमेल आईडी बनाते होंगे. हर जीमेल आईडी पर हर यूजर को गूगल अपनी तरफ से 15 जीबी फ्री स्टोरेज देता है, जो गूगल ड्राइव का होता है. यहीं पर आपके सभी ईमेल, खास फोटो और वीडियो सहित कई तरह की फाइल्स स्टोर होती है. 15 जीबी का स्टोरेज पूरी तरह से भर जाने पर आपको अतिरिक्त स्टोरेज खरीदने की जरूरत होती है.
वॉट्सऐप का डेटा ड्राइव स्टोरेज में शामिल
हाल ही में गूगल ने घोषणा की है कि वॉट्सऐप के डेटा को गूगल ड्राइव के स्टोरेज में शामिल किया जायेगा. इस तरह से यूजर के पहले से ही भरे हुए 15 जीबी फ्री स्टोरेज में वॉट्सऐप का डेटा भी आ जायेगा. इसका नतीजा ये होगा कि लोगों को स्टोरेज की और कमी होगी.
ड्राइव में मौजूद अन्य डाटा को तो ट्रांसफर किया जा सकता है लेकिन उसकी भी एक सीमा होती है. वहीं, व्हाट्सएप के बैकअप डेटा को ट्रांसफर करना लगभग नामुमकिन है, क्योंकि वह आपके वॉट्सऐप से सिंक (Sync) होता है. डेटा के साथ छेड़छाड़ करने पर आप डेटा खो सकते हैं. परिणाम स्वरुप आपके पास एक ही विकल्प बच जाता है. और वो है गूगल ड्राइव के लिए अतिरिक्त स्टोरेज खरीदना.
2024 में होगा यह बदलाव
खबर के मुताबिक साल 2024 के शुरुआती छह महीनों में वॉट्सऐप चैट बैकअप यूजर्स की गूगल ड्राइव स्टोरेज लिमिट में शामिल होने शुरू हो जाएंगे. इस कदम से उन लोगों पर सीधा असर पड़ेगा जो पूरी तरह से 15 जीबी फ्री स्टोरेज पर निर्भर थे. इसका मतलब यह होगा कि लोगों को अपनी खास फोटो, वीडियो, फाइल्स के साथ-साथ वॉट्सऐप के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए गूगल ड्राइव में अतिरिक्त स्टोरेज खरीदने पर विचार करना होगा. यदि कोई ऐसा करना चाहता है तो उसे गूगल वन का सहारा लेना होगा.
Google One का पेड प्लान
वर्तमान समय में यदि आप गूगल वन के माध्यम से अतिरिक्त स्टोरेज लेना चाहें तो कीमतें इस प्रकार हैं.
100 जीबी स्टोरेज:पहले 6 महीने के लिए आपको ₹65 प्रति माह की कीमत देनी होगी. इसके बाद ₹130 प्रति माह.
200 जीबी स्टोरेज: पहले 6 महीने में ₹100 प्रति माह की दर से पैसे देने होंगे। उसके बाद ₹210 प्रति माह.
यह भी पढ़ें: