Off-white Banner

‘दुल्हनिया 3’ के स्टार कास्ट में हो सकता है फेरबदल  

Wavy Line
Black Section Separator

STORY FROM

LATESTIA.COM

वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी वाली दो फ़िल्में ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ हिट रही हैं। 

Medium Brush Stroke

दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने की वजह से करण जौहर इस फ्रेंचाइजी की तीसरी क़िस्त लाने की तैयारी करने लगे हैं.

लेकिन ख़बरें आ रही हैं कि ‘दुल्हनिया 3’ के स्टार कास्ट में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं.

बताया जा रहा है कि अगली फिल्म मे वरुण धवन के ऑपोसीट आलिया भट्ट की जगह जान्हवी कपूर को लिया जाएगा।

मेकर्स ‘दुल्हनिया 3’ को दर्शकों के सामने नए ढंग से पेश करना चाह रहे हैं. इसमें नई स्टोरी और नए किरदारों के साथ अलग तरका लगा कर पेश किया जाएगा। 

वहीं, जान्हवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘बवाल’ में देखने को मिली थी। दर्शकों ने इनकी जोड़ी बहुत पसंद की थी। 

अब देखना ये है कि ‘दुल्हनिया 3’ वरुण धवन के ऑपोसीट आलिया भट्ट होगी या जान्हवी कपूर ?