Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Story of internet sensation Manisha Rani: मनीषा रानी ‘सोनी एंटरटेनमेंट’ पर आने वाले शो झलक दिखला जा 11 में वाइल्ड कार्ड दावेदार के रूप में अपनी एंट्री की वजह से सुर्खियों में हैं. इससे पहले मनीषा बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की सेकंड रनर-अप रह चुकीं हैं. जैसे ही उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में प्रवेश किया था, लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू कर दिया था. अपने हुनर और खूबसूरती से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता है. डांस इंडिया डांस में रिजेक्शन से लेकर आज एक चर्चित नाम बनने तक उनकी कहानी जितनी प्रेरक है उतनी ही दिलचप्स भी. आइये जानते हैं इंटरनेट सेंसेशन मनीषा रानी के बारे कुछ बातें और डालते हैं उनके सफर पर एक नजर…
बिहार के मुंगेर से निकली यह मॉडल एक इन्फ्लुएंसर और सोशल मीडिया स्टार हैं. सुशांत सिंह राजपूत के बाद एक बार फिर से मनीषा ने साबित कर दिया है कि बिहार में भले ही लोगों को अवसर कम मिलते हैं लेकिन टैलेंट की कोई कमी नहीं है.
View this post on Instagram
मनीषा करती हैं डांस से प्यार
उसे शुरू से ही नृत्य पसंद था और वह एक विशेषज्ञ नर्तकी बनना चाहती थी. इसी तरफ कदम बढ़ाते हुए वह अपनी 12वीं की पढाई के दौरान डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में प्रतिस्पर्धा करना चाहती थीं। इसके लिए उन्हें मुंबई जाकर शो के लिए ऑडिशन देना था. लेकिन इसकी इजाजत उनके पिता ने नहीं दी थी. इस तरह, सफल होने का पहला मौका उन्होंने खो दिया.
घर से भागने का फैसला
कुछ समय बीतने के बाद, मनीषा रानी ने फिर अपने पिता से एक डांसर और अभिनेता बनने की इच्छा जाहिर की और कोलकाता जाने की अनुमति मांगी। लेकिन उन्हें फिर से इनकार ही मिला. तब मनीषा ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से भागने का फैसला किया।
सोशल मीडिया से टेलीविजन तक उनका सफर
अपनी पहचान बनाने के लिए मनीषा ने टिकटॉक पर अपने डांस और एक्टिंग की छोटी क्लिप डालने का फैसला किया। बाद में उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने अलग-अलग तरह की डांस-कॉमेडी वीडिओज़ को डालना शुरू किया. अपने डांस के साथ-साथ एक्टिंग का जलवा भी दिखाते हुए धीरे-धीरे उन्हें पहचान मिलने लगी.
अपने अनोखे अंदाज, चुलबुलापन, बेहतरीन अभिनय और नृत्य की क्षमताओं के दम पर मनीषा ने काफी लोगों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे चीजें उनके पक्ष में होने लगी और वह काफी प्रसिद्ध हो गईं।
आगे चलकर मनीषा कई लाइव प्रोग्राम्स और इवेंट्स में प्रदर्शन करने लगीं, जिससे कई निर्माताओं और इंडस्ट्री के शीर्ष लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने ‘गुड़िया हम सब पर भारी है’ नामक टीवी सीरियल में भी काम किया है. इस तरह ये स्टारडम की तरफ बढ़ते हुए लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करने लगीं हैं.
मनीषा का बिग बॉस ओटीटी 2 में प्रवेश
मनीषा रानी को एक बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्हें 2023 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में हिस्सा लेने का मौका मिला। यहाँ उन्होंने अपनी करियर की बड़ी झलांग लगते हुए काफी प्रसिद्धि हासिल की. उन्हें अपनी क्यूटनेस और चुलबुली पर्सनैलिटी की वजह से लोगों ने खूब पसंद किया.
मनीषा के संगीत वीडियो
फिनाले से पहले शो में प्रतियोगियों के लिए प्रदर्शन को देखने के लिए बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में टोनी कक्कड़ आये थे. उनका कहना था कि वे मनीषा से प्रभावित हैं। टोनी ने ये भी कहा था कि बिग बॉस का घर छोड़ने के बाद वे मनीषा के साथ एक गाना करेंगे। मनीषा के हाउस से बाहर आने के बाद दोनों ने गाने पर काम करना शुरू कर दिया. बाद में टोनी और मनीषा का गाना काफी हिट हुआ और प्रशंसक दोनों को साथ देख कर खुश हुए थे.
मनीषा ने ख़रीदा अपना घर और पहली कार
जीवन के विभिन्न उतार-चढ़ाव वाले रास्तों से गुजरने और अंततः सफलता हासिल करने के बाद मनीषा ने अपनी पहली कार और मुंबई में अपना घर खरीदा. जैसे ही एक्ट्रेस बिग बॉस ओटीटी 2 से निकली थी, वैसे ही उन्होंने खुद के लिए एक मर्सिडीज बेंज खरीदी और 2 बीएचके का घर भी खरीदा। एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने नए घर की झलक भी दिखाई थी.
झलक दिखला जा 11 में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी
View this post on Instagram
‘झलक दिखला जा 11’ में एंट्री के बाद अपने पहले परफॉर्मेंस में ही धूम मचा दी थी. शो में मनीषा ने जज के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया था. उनके प्रतिद्वंदी भी उनकी प्रशंसा करते नजर आये. एक्ट्रेस ‘झलक दिखला जा 11’ में छह वाइल्ड कार्ड दावेदारों में से एक हैं, जिनमें से 4 शो में प्रवेश करेंगे। मनीषा ने लोगों से अपने लिए वोट देने की गुजारिश भी की है.
इंटरनेट सेंसेशन मनीषा रानी का सोशल मीडिया पर प्रजेंस
एक छोटे से शहर से निकल कर मायानगरी तक का सफर करने वाली मनीषा रानी आज एक सफल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. पूरे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर बहुत से लोग इन्हें फॉलो करते हैं. नीचे इसका संछिप्त ब्यौरा है.
इंस्टाग्राम: 10.3M फॉलोअर्स
यूट्यूब: 3.65M सब्सक्राइबर
ट्विटर: 43.8K Followers
ये भी जरूर पढ़ें:
- 2024 की मोस्ट अवेटेड 5 वेब सीरीज की लिस्ट – आश्रम सीजन 4, पंचायत सीजन 3 जैसे सीरीज का पूरा ब्यौरा, सभी जानकारियां
- ‘तुम मेरी बेटी के जूतों के बराबर..’, जब एक बड़े बॉलीवुड स्टार ने की थी इस फेमस हीरोइन की बेइज्जती, लेकिन अब…
- Dulhania 3 Star Cast Update: करण जौहर कर सकते हैं आलिया भट्ट को ‘दुल्हनिया 3’ से बाहर और जान्हवी कपूर की एंट्री ! लेकिन क्या वजह है ? जानिए पूरी बात…
- लक्षद्वीप के सपोर्ट में बॉलीवुड, मालदीव को दिखाया आइना, अक्षय कुमार – सलमान खान जैसे कई स्टार ने की ये अपील
- 2024 के लिए 5 बिजनेस – इस साल शुरू कीजिये ये 5 बिजनेस, पैसों की होगी बारिश…