Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Shahrukh’s two films in Vulture 2023: शाहरुख खान के लिए बहुत खास रहा साल 2023। उन्होंने अपनी दोनों फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ से कई रिकॉर्ड तोड़े और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए काफी अच्छी कमाई भी की। उनकी इन दोनों ही फिल्मों में उनके काम की प्रशंसा हुए तो दर्शकों के साथ-साथ उन्हें क्रिटिक्स ने भी पसंद किया। एक तरफ शाहरुख खान 69th Filmfare अवार्ड्स में अपनी दोनों फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर नॉमिनेट हुए हैं, तो दूसरी तरफ, उनकी इन दोनों फिल्मों ने वल्चर 2023 में अपनी जगह बना ली है।
वल्चर के 2023 स्टंट अवार्ड्स में बनाई जगह
वल्चर के स्टंट अवार्ड्स में बेहतरीन स्टंट सीन्स की वजह से एक्शन फिल्मों को लिस्ट में जगह मिलती है। वल्चर द्वारा आयोजित फिल्मों में अक्सर हॉलिवुड की फिल्मों का ही दबदबा रहता है। पिछले साल वल्चर ने टॉम क्रूज़ के मिशन इंपोसीबल और कीनू रीव्स के जॉन विक फिल्मों को जबरदस्त एक्शन और स्टंट सीन्स की वजह से शामिल किया था।
वहीं, वल्चर 2023 के स्टंट अवार्ड्स में शाहरुख खान की 2023 में आई दोनों फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ ने जगह बनाई है। यहाँ, शाहरुख की फिल्मों का मुकाबला होगा विदेशों की एक्शन फिल्मों से। दूसरी तरफ, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर शाहरुख की दोनों ही फिल्मों को तारीफ मिली है।
कीनू रीव्स की ‘जॉन विक 4’ और टॉम क्रूज़ के ‘मिशन: इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग’ जैसी दिग्गज और सुप्रसिद्ध फिल्मों को चुनौती पेश करने वाली ‘पठान’ और ‘जवान’ आमने सामने हैं। ये देखना मजेदार होगा कि अंत में जीत किसकी होती है।
किस कैटेगरी में मिलेगा अवार्ड
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान‘ को बेस्ट व्हीकल स्टंट कैटेगरी में जगह मिली है। दूसरी तरफ, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ‘पठान‘ को बेस्ट एरियल स्टंट की कैटेगरी में शामिल किया गया है। वहीं, मजेदार बात ये है कि कई हॉलिवुड और बॉलीवुड मूवीज को पछाड़ते हुए शाहरुख की दोनों फिल्में, ‘पठान’ और ‘जवान’, ने बेस्ट फिल्म कैटेगरी में भी अपनी जगह बना ली है। 🟥
आप ये भी पसंद करेंगे:
रणबीर के ‘एनिमल’ पर बोले महाभारत के श्रीकृष्ण नीतीश भारद्वाज, कहा- मुझे चिंता होगी
Singham Again: रोहित शेट्टी ने दिखाई ‘सिंघम अगेन’ की जोरदार झलक, जबरदस्त स्टंट सीन, देखिये यहाँ…