Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Sachin Tendulkar became a victim of fake video: क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से जुड़ी एक बुरी खबर आई है. रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट की तरह ही ‘फेक वीडियो’ का शिकार बने हस्तियों में एक नाम सचिन तेंदुलकर का जुड़ गया है. उनकी एक पुरानी वीडियो को गलत तरीके से इस्तेमाल करके एक गेमिंग ऐप का प्रोमोशन किया जा रहा है. मामले की खबर मिलते ही सचिन ने उस वीडियो को अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया और लोगों तथा सोशल मीडिया कंपनी के लिए सन्देश दिया. आम तौर पर शांत रहने वाले सचिन इस घटिया हरकरत की वजह से भड़के हुए दिखे.
सचिन तेंदुलकर हुए फर्जी वीडियो का शिकार! (Sachin Tendulkar became a victim of fake video)
दरअसल, एक ऐप ने सचिन के एक पुराने इंटरव्यू को एडिट कर फेक वीडियो बनाया. इस फर्जी वीडियो में सचिन की असली आवाज को म्यूट कर दिया गया और सचिन जैसी आवाज में डबिंग करते हुए उन्हें ऐप का प्रोमोशन करते हुए दिखाए जाने की कोशिश की गई. इस वीडियो में नीचे सब टाइटल्स भी लिखे गए, ताकि लोगों को यह असली लगे. इस वीडियो को बनाने के पीछे एक गेमिंग ऐप का हाथ है और उस ऐप ने अपने प्रोमोशन के लिए यह घटिया हरकत की.
सचिन तेंदुलकर ने फर्जी वीडियो को लेकर एक्स (ट्विटर) पर किया पोस्ट (cricketer sachin tendulkar posted on X)
Deepfake video sachin tendulkar इस मामले पर सचिन काफी नाराज हुए. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में सन्देश दिया और उस वीडियो को भी शेयर किया। पोस्ट में उनका गुस्सा साफ झलक रहा है। उन्होंने लोगों और सोशल मीडिया को इंग्लिश और हिंदी भाषाओं में सन्देश दिया. सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा, “ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें।
सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो।”
These videos are fake. It is disturbing to see rampant misuse of technology. Request everyone to report videos, ads & apps like these in large numbers.
Social Media platforms need to be alert and responsive to complaints. Swift action from their end is crucial to stopping the… pic.twitter.com/4MwXthxSOM
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 15, 2024
कई बड़ी हस्तियों को फेक वीडियो में बनाया गया शिकार
जिस तरह सचिन तेंदुलकर पर फेक वीडियो बनाया गया है, इसी तरह कई अन्य बड़ी हस्तियों की फर्जी वीडियो बनाई गई हैं. पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना का एक डीपफेक फर्जी वीडियो बनाया गया था। जिसमें लोग असली नकली में फर्क नहीं समझ पा रहे थे. रश्मिका ने भी उस फर्जी वीडियो के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और अमिताभ बच्चन ने भी रश्मिका के उस फर्जी वीडियो पर चिंता जाहिर की थी. इसी तरह, कई अन्य सितारों का नाम ख़राब करने की कोशिश की जाती रही है, जो वाकई एक चिंता का विषय है.
ये पोस्ट भी आपको पसंद आ सकते हैं:
- 86 साउथ फ़िल्में जो बॉलीवुड फिल्म के रीमेक हैं, साउथ भी कॉपी करने में किसी से कम नहीं ! देखिये लिस्ट…
- अमिताभ बच्चन बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा पर बोले, कहा- ‘ये कहना सही नहीं कि वो हमसे बेहतर कर रहे हैं’, जानिए पूरा मामला
- Konkona Sen Sharma said this on ‘Animal’: कोंकणा ने ‘किलर सूप’ में अपने किरदार पर बात की, और रणबीर कपूर के ‘एनिमल’ पर टिप्पणी की, कहा…
- Top 10 Must Watch Bollywood Horror Movies: टॉप 10 जरूर देखने लायक बॉलीवुड हॉरर फिल्में, इन्हें मिस मत करिए
- 9 Best Rom-Com Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स की 9 बेस्ट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में
- Bade Miyan Chote Miyan Teaser: रिलीज हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर, अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन-स्टंट करते दिखे…