Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Nagarjuna canceled Maldives trip: साउथ के स्टार एक्टर नागार्जुन ने अपना मालदीव ट्रिप का टिकट कैंसिल करवा दिया है। इस पर टिप्पणी करते हुए नागार्जुन ने कहा कि मालदीव के मंत्रियों के बयान उन्हें पसंद नहीं आए थे। इसलिए उन्होंने अपना मालदीव का ट्रिप कंसिल कर दिया, ना कि किसी दर की वजह से। वे प्रधानमंत्री मोदी पर, मालदीव के मंत्रियों के द्वारा किए गई कमेंट्स से आहात थे।
मालदीव के मंत्रियों द्वारा किए गए कमेंट्स से नाराजगी
वहीं, इस पूरी घटना से पहले मालदीव भारतीय सेलेब्रिटीज के लिए बहुत से फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक होता था। लेकिन बात तब बिगड़ गई जब बीते दिनों मालदीव के कुछ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक कमेंट्स किए। जिससे पूरे देश में नाराजगी देखी गई थी। इसके बाद ही ट्विटर पर मालदीव बायकॉट ट्रेंड होने लगा था और देश के बहुत से लोगों ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। बॉलीवुड स्टार्स ने भी मालदीव का जमकर विरोध किया था। मालदीव का विरोध करने वाले स्टार्स में नया नाम तेलुगू इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर नागार्जुन का जुड़ गया है, जैसे ही उन्होंने अपनी मालदीव ट्रिप कैंसिल की।
नागार्जुन ने सिरे से ये साफ कर दिया कि उन्होंने ऐसा किसी डर के कारण नहीं किया, बल्कि इसका कारण ये है कि, वो मालदीव के माहौल को ‘स्वस्थ’ नहीं मानते। जाहीर है कि नागार्जुन, मालदीव के मंत्रियों की तरफ से पीएम पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि ‘हर एक्शन का रिएक्शन होता है.’
मालदीव ट्रिप पर बात की नागार्जुन ने
तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल की तरफ से यूट्यूब पर एक विडियो शेयर किया गया जिसमें नागार्जुन ने मालदीव ट्रिप पर बात की। दरअसल, वीडियो में वे गीतकार चंद्रबोस और एमएम कीरावानी से बात कर रहे थे। इसी दौरान नागार्जुन ने कहते हैं कि, ‘मैं बिग बॉस और ‘ना सामी रंगा’ के लिए 75 दिन से बिना ब्रेक के काम कर रहा था. अब, मैंने अपने टिकट कैंसिल करवा दिए हैं और मैं अगले हफ्ते लक्षद्वीप जाने का प्लान बना रहा हूं. मैंने ये किसी डर से कैंसिल नहीं करवाया. मैंने टिकट इसलिए कैंसिल करवाए क्योंकि ये स्वस्थ (माहौल) नहीं है.’
प्रधानमंत्री मोदी पर हुए कमेंट्स पर बोले नागार्जुन
भारत के खिलाफ मालदीव की तरफ से किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स पर भी नागार्जुन ने अपनी राय पेश की। वे कहते हैं कि, ‘उन्होंने जो भी कहा और जो भी बयान दे वो बिल्कुल भी हेल्दी थे, और ये सही नहीं है, वो हमारे प्रधानमंत्री हैं. वो डेढ़ अरब लोगों का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने (मालदीव ने) जिस तरह का बर्ताव किया वो सही नहीं है… वो इसी का नतीजा भुगत रहे हैं. हर एक्शन का रिएक्शन होता है.’
नागार्जुन ने की लक्षद्वीप की तारीफ
नागार्जुन ने लक्षद्वीप की तारीफ करते हुए कहा कि बंगारम आइलैंड्स खूबसूरत है और वो जल्द ही वहाँ जाने का प्लान करेंगे। उन्होंने एमएम कीरावानी को भी लक्षद्वीप ट्रिप पर जाने की सलाह दी.
बड़े भारतीय सेलेब्रिटी ने मालदीव बॉयकॉट और लक्षद्वीप का प्रमोशन किया
नागार्जुन की तरफ से आए इस बयान से पहले कई बड़े भारतीय सेलेब्रिटी भी मालदीव में शूट का बॉयकॉट कर चूकें हैं। साथ ही इन और सेलेब्रिटीज ने लक्षद्वीप का प्रमोशन भी किया है। पिछले दिनों इससे संबंधित बड़ा कदम उठाते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज (FWICE) ने मालदीव में शूट का बॉयकॉट करने की अनाउंसमेंट की थी.
आपको ये भी पसंद आएंगे:
- 86 साउथ फ़िल्में जो बॉलीवुड फिल्म के रीमेक हैं, साउथ भी कॉपी करने में किसी से कम नहीं ! देखिये लिस्ट…
- अमिताभ बच्चन बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा पर बोले, कहा- ‘ये कहना सही नहीं कि वो हमसे बेहतर कर रहे हैं’, जानिए पूरा मामला
- Konkona Sen Sharma said this on ‘Animal’: कोंकणा ने ‘किलर सूप’ में अपने किरदार पर बात की, और रणबीर कपूर के ‘एनिमल’ पर टिप्पणी की, कहा…
- Top 10 Must Watch Bollywood Horror Movies: टॉप 10 जरूर देखने लायक बॉलीवुड हॉरर फिल्में, इन्हें मिस मत करिए
- 9 Best Rom-Com Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स की 9 बेस्ट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में
- Bade Miyan Chote Miyan Teaser: रिलीज हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर, अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन-स्टंट करते दिखे…