Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Jamie Lever’s First Telugu Film: वो वक्त और था जब विश्व के फ़िल्मी मंच पर भारत को केवल बॉलीवुड प्रस्तुत करता था. पिछले कई सालों से भारत का क्षेत्रीय सिनेमा देश के साथ विदेशों में भी प्रचलित हो रहा है और इसके अनेकों उदाहरण दिए जा सकते हैं.
विशेष रूप से तमिल और तेलुगु जैसे क्षेत्रीय सिनेमा अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में हिंदी सिनेमा के कलाकार क्षेत्रीय फिल्मों के लिए और क्षेत्रीय फिल्मों के कलाकार हिंदी फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं. सुप्रसिद्ध कामेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर इसी क्रम में अगला नाम है, जो मूलतः हिंदी फिल्मों में काम करती हैं, लेकिन अब एक तेलुगु फिल्म में नजर आने वाली हैं.
जैमी लीवर का फ़िल्मी करियर
जैमी लीवर अपने पिता की तरह एक कामेडियन और अच्छी एक्ट्रेस हैं. 2012 में एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली जैमी लीवर 2013 में सोनी टीवी के शो ‘कॉमेडी के महाबली’ से इंडस्ट्री में आई थी.
वहीं, उन्होंने पहली बार फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ’ 2015 से फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘हॉउसफुल 4’ (2019), डिस्नी प्लस हॉट स्टार की फिल्म ‘भूत पुलिस’ (2021), और फिल्म ‘यात्रिस’ (2023) में काम किया है. इसके अलावा जैमी डिस्नी प्लस हॉट स्टार के एक वेब सीरीज ‘Pop Kaun?’ (2023) में भी नजर आ चुकीं हैं.
जैमी की पहली तेलुगु फिल्म
निर्देशक राम अंकम की ‘आ ओक्कती अदक्कू’ के साथ जैमी अपना तेलुगु डेब्यू कर रही है. जॉनी लीवर और उनकी बेटी जैमी लीवर तेलुगु भाषी हैं. इस लिहाज से यह फिल्म जैमी के लिए काफी महत्त्व रखती है. वो बताती हैं कि यह फिल्म मैं अपनी दादी और अपनी मातृभाषा दोनों के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित करती हूँ.
फिल्म मैं अपनी दादी को समर्पित करती हूं- जैमी
मीडिआ से बात करते हुए जैमी ने इस फिल्म को लेकर कुछ बातें बताई है. वो कहती हैं कि “यह फिल्म मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। ‘आ ओक्कती अदक्कु’ मेरे लिए सिर्फ एक पेशेवर यात्रा नहीं है। यह मेरी जड़ों के प्रति एक व्यक्तिगत श्रद्धांजलि है।
तेलुगु मेरी मातृभाषा है और इसमें प्रस्तुति देना मेरी दादी को भावभीनी श्रद्धांजलि है। वह भाषा समझती है और इसमें अधिक सहज बातचीत करती है.” वे आगे बोलती हैं कि “मैं सिनेमा के माध्यम से अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका पाकर धन्य महसूस कर रही हूं। ‘आ ओक्कती अदक्कु’ हमारी भाषा, संस्कृति और परिवार का भी उत्सव है।”
दिसंबर में फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है
जैमी ने पिछले साल अक्टूबर में यह फिल्म साइन की थी और दिसंबर में ही फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है. फिल्म में जैमी के अलावा दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई अन्य सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के रिलीज होने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इस साल यह फिल्म रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी जरूर पढ़ें:
- 9 Best Rom-Com Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स की 9 बेस्ट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में
- Top 10 Must Watch Bollywood Horror Movies: टॉप 10 जरूर देखने लायक बॉलीवुड हॉरर फिल्में, इन्हें मिस मत करिए
- Top 10 Must-Watch Bollywood Movies of All Time: अब तक की शीर्ष 10 अवश्य देखी जाने वाली बॉलीवुड फिल्में
- 86 साउथ फ़िल्में जो बॉलीवुड फिल्म के रीमेक हैं, साउथ भी कॉपी करने में किसी से कम नहीं ! देखिये लिस्ट…
- अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 हो सकती है राजामौली की बाहुबली और आरआरआर से ज्यादा महंगी, लेकिन कैसे ?