Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Hrithik Roshan praised ’12th Fail’: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘12th फ़ैल’ IMDb की टॉप रेटेड मूवी बन चुकी है. इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को उनके रोल के लिए बहुत सराहना मिली है. दर्शकों ने फिल्म के साथ विक्रांत मैसी और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के काम को खास तोर पर सराहते हुए नजर आये. जहां एक तरफ, विक्रांत सफलता की बुलंदियां छू रहे हैं वहीँ सोशल मीडिया पर भी फिल्म और इसके स्टार चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस फिल्म ने दुबारा से सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है जब आगामी फिल्म ‘फाइटर’ के मुख्य अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म की तारीफ की है। ‘12th फ़ैल’ फिल्म को ऋतिक रोशन ने एक मास्टरक्लास बताते हुए कहा कि वह इससे काफी प्रेरित हुए हैं।
ऋतिक ने फिल्म को बताया मास्टरक्लास
ऋतिक रोशन इस समय अपनी फिल्म ‘फाइटर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसी दौरान वे कुछ समय निकल कर बहुचर्चित फिल्म ‘12th फ़ैल’ देखने गए. इसके बाद ऋतिक ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर फिल्म की प्रशंसा में कुछ बातें लिखीं. वे कहते हैं कि ‘आखिरकार 12वीं फेल देखी। यह फिल्म निर्माण में काफी मास्टरक्लास है। बाकी सब चीजों से ऊपर, मैं क्षणों को बेहतर बनाने के लिए ध्वनि और ध्वनि प्रभाव के उपयोग से प्रेरित हुआ। शानदार प्रदर्शन. मिस्टर चोपड़ा, क्या फिल्म है! प्रतिभा के लिए धन्यवाद. मैं इससे बहुत प्रेरित हूं’.
Finally saw 12th Fail. It’s quite a masterclass in film making. Above everything else I was inspired by the use of sound and sound effects play in enhancing the moments. Brilliant performances. Mr. Chopra , what a movie ! Thank you for the brilliance. I am deeply inspired by this…
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 14, 2024
ऋतिक रोशन से पहले और कई स्टार इस बेहतरीन फिल्म की सराहना कर चुकें हैं. जिनमें कटरीना कैफ, अनुराग कश्यप और जान्हवी कपूर समेत इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
12वीं फेल स्टोरी लाइन और स्टार कास्ट
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ’12वीं फेल’ पिछले साल 27 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है. इसमें आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी गरीबी से बाहर निकल कर अंततः आईपीएस अधिकारी बनते हैं. फिल्म वाकई बहुत प्रेरणा देती है और हर किसी को यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए.
वहीं, आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की मुख्य भूमिका को अभिनेता विक्रांत मैसी ने निभाया है. तो उनकी पत्नी की भूमिका बॉलीवुड एक्ट्रेस मेधा शंकर ने निभाई है. अन्य कलाकारों में अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी शामिल हैं।
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म
ऋतिक रोशन अपनी 10 दिनों बाद 25 जनवरी को आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उम्मीद की जा रही है कि उनकी यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी. फिल्म में ऋतिक के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल फाइटर पायलट की भूमिका निभाएंगे। ऋतिक ने हाल ही में ऋतिक ने ‘फाइटर’ का नया पोस्टर जारी किया है.
दूसरी तरफ, यह बॉलीवुड की एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डारेक्ट किया है. नीचे इसका ट्रेलर भी है जिसे आप देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: