Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Fighter Movie Review: फिल्म ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे लंबी फिल्म है. ये वही डाइरेक्टर हैं जिन्होंने दर्शकों को ‘बैंग बैंग!’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं. ऐसी बेहतरीन फिल्मों को बनाने का अनुभव रखने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 250 करोड़ की लागत में ‘फाइटर’ फिल्म को बनाया है. फिल्म कई मायनों में बेहतरीन है. फैंस फिल्म से काफी खुश नजर आए और बताया कि फिल्म एनर्टैनिंग है। ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के ऐक्टिंग की सराहना की जा रही है। वहीं, फिल्म में कोई भी वलगर सीन नहीं है, जिससे आप अपने पूरे परिवार के साथ इसे देख सकते हैं। आइए फिल्म के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं…
‘फाइटर’ नहीं है किसी हॉलीवुड फिल्म की कॉपी
कई बार ऐसा हो चूका है कि बॉलीवुड बिना सोचे-समझे किसी हॉलीवुड फिल्म का कॉपी-पेस्ट बना देता है, लेकिन ‘फाइटर’ कोई कॉपी नहीं है. फिल्म के फ़ास्ट लुक और पहला टीजर आने के बाद से ही कुछ लोग ये बातें करने लगे थे कि यह फिल्म हॉलीवुड के टॉम क्रूस अभिनीत फिल्म ‘टॉप गन’ की कॉपी है. लेकिन फिल्म को देखने पर ये कन्फर्म हो चूका है कि यह बिलकुल ओरिजिनल थीम पर बनी है.
‘फाइटर’ के एक्शन सीन्स
फिल्म में दिए गए एक्शन स्टंट्स के लिए मेकर्स को थैंक्स बोल सकते हैं. साथ ही पिक लेवल के एक्शन सीन्स की वजह से एक्शन कोरियोग्राफी टीम की भी तारीफ करनी हॉग.
चूँकि यह फिल्म एयरफोर्स पायलटस के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए आपको भारतीय फाइटर प्लेनस में हैरान करने वाले एक्शन और फ्लाइंग-स्टंट्स देखने को मिलेंगे. बहुत से सीन्स को स्लो मोशन के जरिये रोचक बनाया गया है और इनके बलबूते फिल्म आपको बोर नहीं होने देगी.
‘फाइटर’ का VFX
DNEG VFX बनाने वाली एक कंपनी है जिसने हॉलीवुड की कई फिल्मों को VFX दिया है, जिनमें ‘इन्सेप्शन’ (Inception – 2010) और ‘इंटरस्टेलर’ (Interstellar – 2014) जैसी कई फ़िल्में शामिल है. यदि आपने ये फिल्में देखीं हैं तो आप जानते होंगे कि ग्राफिक्स के मामले में ये फ़िल्में कितनी बेहतरीन थी. DNEG VFX अपने काम के लिए आस्कर भी जीत चुकी है.
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इसी DNEG VFX की टीम को फाइटर के ग्राफिक्स और VFX का काम दिया था. इसी से आप ‘फाइटर’ (Fighter – 2024) के एक्शन सीन्स और अन्य ग्राफिक्स का अंदाजा लगा सकते हैं।
सिद्धार्थ ने इंडस्ट्री के पिछली गलतिओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया था जिससे वे दर्शकों को कुछ बेहतर परोस सकें और वे सफल भी रहे। दूसरी तरफ, ऐसा नहीं है कि इस फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन्स जैसा कुछ आपने पहले नहीं देखा होगा, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म VFX के मामले में हॉलिवुड को टक्कर देती है।
‘फाइटर’ का ट्रेलर (यदि आपने नहीं देखा है तो!!!)
फिल्म के कास्ट की परफॉरमेंस
ऋतिक रौशन
ऋतिक रौशन भी अपने उसी डेशिंग अंदाज दिखे जिनके दर्शक दीवाने हैं। फिल्म में उन्होंने अभिनय की प्रारकाष्ठ दिखाई है। कई दृश्यों में आप ये महसूस करेंगे कि ऐसा अभिनय ऋतिक रौशन ही कर सकते थे। एक मंझे हुए एक्टर की तरह उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और लीड हीरो होने के नाते उन्होंने अपने रोल के साथ न्याय किया।
दीपिका पादुकोण
वहीं, दीपिका पादुकोण को इन दो मुख्य किरदार के मुकाबले थोरा कम स्क्रीन टाइम मिला है, लेकिन उन्होंने ने भी अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया। फिल्म में दीपिका एक दमदार रोल में नजर आई और भारतीय वायु सेना में महिलाओं की भूमिका को बखूबी निभाया। जाहीर तोर पर उनका परफॉरमेंस भी अच्छा था।
अनिल कपूर
फिल्म में अनिल कपूर के अभिनय की तारीफ करनी पड़ेगी। उन्होंने काफी अच्छा परफॉरमेंस किया है। उन्हें देखने पर सच में ऐसा लगता है जैसा कि भारतीय की वो भारतीय वायु सेना के बड़े अफसर हैं। अनिल कपूर अपनी रोल के हिसाब से अपनी चाल-ढाल, बात करने का अंदाज और व्यवहार में स्थिरता जैसी सभी मापदंडों को पूरा करते हुए दिखे हैं।
फुल फॅमिली पैक है ‘फाइटर’
पूरी फिल्म में एक भी ऐसा सीन नहीं है कि आप अपने परिवार के साथ फिल्म देखते हुए असहज (uncomfortable) महसूस करें। फिल्म में हृतिक-दीपिका का एक हॉट गाना है, लेकिन वो क्रेडिट में दिया गया है। बाकी सभी आपत्तिजनक सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चला दी है। हाल ही आई फिल्म ‘एनिमल’ पर जिस तरह लोगों ने आपत्ति जताई थी, वैसा कुछ भी आपको फाइटर में देखने को नहीं मिलेगा।
‘फाइटर’ रेटिंग और रिव्यु
फिल्म को मास्टरपीस नहीं कहा जा सकता, औसत से काफी ऊपर है। किसी एक-दो जगहों पर फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया है, जैसे डॉयलॉग्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल। लेकिन अन्य कई मामलों में फिल्म पैसा वसूल है। ‘फाइटर’ में एक्शन, VFX, ग्राफिक्स, ऐक्टिंग, स्टोरी और देशभक्ति का बेजोड़ कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। जहां तक फिल्म के रेटिंग की बात है, तो फिल्म 10 में से 8 के काबिल है।
आपके लिए पेश है फिल्म की मैकिंग के कुछ दृश्य
‘फाइटर’ यूएई को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में बैन हो गई है !
रिलीज होने के एक दिन पहले ही ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ UAE को छोड़ कर सभी खाड़ी देशों में बैन हो गई है. लेकिन यह वर्त्तमान की बात है, और हो सकता है बाद में फिल्म को उन देशों में भी रिलीज किया जायेगा. हालांकि, इससे फिल्म के मेकर्स को कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि फिल्म भारत में आज रिलीज हो चुकी है और काफी धूम मचा रही है. फिल्म के बैन होने के बारे में और पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। 🟥
आप ये भी पसंद करेंगे:
🔷 शाहरुख की दो फिल्मों की टक्कर हॉलिवुड फिल्मों से, वल्चर 2023 में ने बनाई जगह, मिल सकता है अवार्ड
🔷 5 सबसे छोटी घटनाएँ जिसने MCU को पूरी तरह बदल दिया (5 smallest events that changed the MCU)