Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Dulhania 3 Star Cast Update: करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी वाली दो फ़िल्में ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ आई है. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए करण जौहर इस फ्रेंचाइजी की तीसरी क़िस्त लाने की तैयारी करने लगे हैं.
लेकिन ख़बरें आ रही हैं कि ‘दुल्हनिया 3’ के स्टार कास्ट में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं. पिछली दो फिल्मों से दर्शक जिस जोड़ी को देखते आ रहे हैं, हो सकता है कि वह जोड़ी इस नई फिल्म में बदल जाए।
‘दुल्हनिया 3’ की कहानी में नई जोड़ी
‘पीपिंगमून’ में छपी एक खबर के अनुसार मेकर्स स्टार कास्ट में फेरबदल करने पर विचार कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि अगली फिल्म मे वरुण धवन के अपोसीट आलिया भट्ट की जगह जान्हवी कपूर को लिया जाएगा। अपने पाठकों को बात दें कि इस खबर कि आधिकारिक तोर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन हो सकता है कि हमें वरुण-जान्हवी की जोड़ी फिर से देखने को मिले.
‘दुल्हनिया 3’ की स्टार कास्ट को बदलने का कारण
फिल्म निर्माण की शुरुआती तयारी होने के बाद मेकर्स इसकी कास्टिंग पर चर्चा करने लगे. रिपोर्ट के अनुसार ‘दुल्हनिया 3’ से आलिया भट्ट को हटा कर जान्हवी कपूर को रखा जायेगा. लेकिन आधिकारिक बयान के आभाव में यह सिर्फ एक सम्भावना कही जा सकती है.
‘दुल्हनिया 3’ की कहानी है दूसरी वजह
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ‘दुल्हनिया’ फ्रेंचाइजी को नए ढंग से दर्शकों के सामने पेश करना चाह रहे हैं. इसके मुताबिक पिछली दोनों फिल्मों को डाइरेक्ट करने वाले डायरेक्टर शशांक खेतान ही इस फिल्म को भी डायरेक्टर करेंगे. लेकिन इसमें नई स्टोरीलाइन, नए किरदार और अलग तरका लगा कर पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसी कारण से आलिया भट्ट को हटाया जा रहा है।
जान्हवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी
21 जुलाई 2023 को आई फिल्म ‘बवाल’ में जान्हवी कपूर और वरुण धवन पहली बार बड़े परदे पर मुख्य भूमिका में नजर आये थे. फिल्म को IMDb पर 6.6 की रेटिंग मिली थी और फिल्म ठीक-ठाक थी.
इसके कुछ ही दिनों 2023 में बाद आई एक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘हार्ट थ्रोब’ में जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने कुछ और स्टार्स के साथ केमियो किया था.
‘दुल्हनिया’ फ्रेंचाइजी से जुड़े कुछ फेक्ट्स
‘दुल्हनिया’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2014 में आई थी, जिसका नाम ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ रखा गया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ शुक्ला, साहिल वैद और आशुतोष राणा थे। जबकि दूसरी फिल्म 2017 में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के नाम से आई थी, जिसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट के अलावा गौहर खान, श्वेता बसु प्रसाद, साहिल वैद, आकांक्षा सिंह, अपारशक्ति खुराना और ऋतुराज सिंह भी नजर आए थे।
यह भी पढ़ें:
- Animal OTT Release Date: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर इस दिन आ रही है, जानिए कितनी लंबी होगी फिल्म और अब तक का कलेक्शन
- सबसे छोटे नाम वाली 7 बॉलीवुड फिल्में, जिनका नाम सुना होगा लेकिन कभी गौर नहीं किया होगा! देखिये लिस्ट…
- साल 2024 में Gold में आ सकती है तूफानी तेजी, बढ़ सकती है इतनी कीमत, Investment in Gold in 2024…
- वेस्ट टू वंडर पार्क, दिल्ली – जानिए कचरे से बने दुनिया के 7 अजूबों वाले थीम पार्क के बारे में, ये हैं खास बातें