Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
2024 के वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को ‘मैडम वेब’ रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के स्टूडियो कोलंबिया पिक्चर्स की तरफ से रिलीज किया जा रहा है. विशेष रूप से स्पाइडर मेन के फैंस इस फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। ‘मैडम वेब’ मार्वल कॉमिक्स पर बेस्ड एक सुपरहीरो कैरेक्टर है और ‘मैडम वेब’ स्पाइडर मेन और स्पाइडर वूमन केरेक्टर से जुड़ा हुआ है। स्पाइडर-मैन फैंस ‘मैडम वेब’ को फिल्म में देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
‘मैडम वेब’ फिल्म के बारे में (About the movie ‘Madame Web’)
यह फिल्म मार्वल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर सोनी के कोलंबिया पिक्चर्स और डि बोनावेंचुरा पिक्चर्स द्वारा बनाया गया है। जबकि फिल्म का वर्ल्ड वाइड डिस्ट्रब्यूशन (वितरण) सोनी पिक्चर्स कर रहे हैं।
फिल्म सोनी के स्पाइडर-मैन यूनिवर्स (S. S. U.) का हिस्सा है, और इस यूनिवर्स की ये चौथी फिल्म है। जबकि S. S. U. की पहली फिल्म ‘वेनम’ (2018) थी। दूसरी, ‘वेनम: लेट देयर बी कार्नेज’ (2021) और तीसरी फिल्म ‘मॉर्बियस’ (2022) थी।
सितंबर 2019 में इस फिल्म पर सोनी ने काम करना शुरू कर दिया था। जबकि फिल्म ‘मैडम वेब’ के निर्देशक के रूप में एसजे क्लार्कसन को मई 2020 में शामिल किया गया था। फिल्म की शूटिंग जुलाई 2022 में शुरू हुई थी और 2022 के अंत तक फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकीं थी। इसके बाद टेक्निकल टीम ने इसपर काम शुरू किया।
मैडम वेब फिल्म की कहानी / प्लॉट (What will the Madame Web movie be about?)
कैसंड्रा “कैसी” वेब या मैडम वेब मैनहट्टन शहर में एक पैरामेडिक के रूप में काम करती है। फिल्म के अंदर कैसी को एक 30 साल की महिला के रूप में दर्शाया गया है, जो कॉमिक्स बुक से बिल्कुल अलग है। एक दुर्घटना के बाद उनकी मानसिक क्षमताओं में आश्चर्यजनक बदलाव होता है जिससे उन्हें भविष्य की घटनाओं की झलक दिखने लगती हैं। भविष्य देखने की शक्ति मिलने के बाद वो धीरे-धीरे उन्हें इस्तेमाल करना सीखने लगती है, क्यूकि उनके पास पहले ऐसी शक्ति नहीं थी और ना उन्हें इस्तेमाल करने का कोई अनुभव।
शक्तियां मिलने के बाद मैडम वेब देखती है कि स्पाइडर मेन जैसा सूट पहने एक व्यक्ति तीन युवा महिलाओं को जान से मारने वाला है। लेकिन मैडम वेब उन तीन लड़कयों को बचाने की कोशिश में लग जाती है। कहानी में आगे पता चलता है कि वो तीन लड़कियां भविष्य की काफी शक्तिशाली स्पाइडर वूमन बनने वाली हैं। लेकिन किसी कारण से फिल्म का विलन उन्हें मारना चाहता है।
फिल्म का विलन होता है ईजेकील सिम्स। फिल्म के ट्रेलर में ईजेकील सिम्स के दो वर्जन दिखाए गए हैं, जिसमें एक बूढ़ा है और दूसरा जवान। ईजेकील सिम्स का यंग वर्जन स्पाइडर मेन जैसा सूट पहन कर तीन युवा महिलाओं को मारना चाहता है। लेकिन मैडम वेब अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके उन तीनों को बचाने का प्रयास करती है। अब फिल्म की कहानी में आगे क्या-क्या होता है और कैसा मोड़ लेती है, ये तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। देखिए फिल्म का ट्रेलर…
‘मैडम वेब’ कास्ट (Madame Web Cast)
‘मैडम वेब’ या ‘कैसंड्रा “कैसी” वेब’ का मुख्य किरदार निभा रही हैं एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन। इसके अलावा फिल्म के अन्य मुख्य किरदार ‘जूलिया कारपेंटर’ को एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी निभा रही हैं। इसी तरह ‘आन्या कोराजोन’ का किरदार एक्ट्रेस इसाबेला मेरेड, और ‘मैरी पार्कर’ का किरदार एक्ट्रेस एम्मा रॉबर्ट्स निभा रही हैं।
वहीं फिल्म के प्लॉट के हिसाब से इसमें विलन ‘ईजेकील’ का किरदार निभाने के लिए एक्टर ताहर रहीम को कास्ट किया गया है। इसके अलावा फिल्म में कई अन्य कलाकारों ने भी काम किया हैं, जैसे सेलेस्टे ओ’कॉनर, एडम स्कॉट, ज़ोसिया मैमेट, तथा अन्य।
मैडम वेब रिलीज डेट (Madame Web Release Date)
मैडम वेब संयुक्त राज्य अमेरिका सहित पूरी दुनिया में 14 फरवरी, 2024 को रिलीज होने जा रही है। इसे IMAX, 4DX और ScreenX में रिलीज़ किया जाने वाला है।
फिल्म को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने कई बार रिलीज में फेरबदल किया गया और कई बार रिलीज डेट को बदल गया। इस फिल्म को पहले 7 जुलाई, 2023 को रिलीज करने की बात सामने आई थी। फिर डेट को आगे बढ़ा कर 6 अक्टूबर, 2023 कर दिया गया। लेकिन अंततः इसे 2024 के वेलेटाइन डे पर रिलीज करना पक्का किया गया है।
क्या मैडम वेब स्पाइडर-मैन से जुड़ा है? (Is Madame Web connected to Spider-Man?)
हाँ! कॉमिक्स में मैडम वेब को स्पाइडर-मैन के सहायक के रूप में दिखाया गया था और दोनों एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हैं। इसके अलावा फिल्म में दिखाए जाने वाले सभी किरदार स्पाइडर-मैन के यूनिवर्स का हिस्सा हैं। बेहतर ढंग से समझने के लिए नीचे विस्तार में पढ़ें।
मैडम वेब और स्पाइडर-मैन का कनेक्शन (Madame Web and Spider-Man’s connection)
कॉमिक्स की बात की जाए तो कैसंड्रा वेब सबसे पहली मैडम वेब थी। मार्वल कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित द अमेजिंग स्पाइडर-मैन #210 में मैडम वेब को इंट्रोड्यूस किया गया था। यह कॉमिक्स संस्करण नवंबर 1980 में आई थी।
कॉमिक्स में मैडम वेब को एक सहायक किरदार की तरह पेश किया गया है। उन्हें आँखों की बीमारी से पीड़ित और मकड़ी के जाले जैसी लाइफ सुपोर्ट सिस्टम पर बैठे एक बुजुर्ग महिला की तरह पेश किया गया था।
बाद के कॉमिक्स संस्करणों में मैडम वेब को दुश्मनों द्वारा मार दिया जाता है और वो मरने से पहले अपनी शक्तियां जूलिया कारपेंटर को दे देती है, जो अगली मैडम वेब बनती हैं।
फिल्म में मैडम वेब और स्पाइडर-मैन (Madame Web and Spider-Man in the movie)
जैसा की आमतौर पर होता रहता है, फिल्म की कहानी कॉमिक्स से थोड़ी अलग हो सकती है। इस फिल्म का प्लॉट उस तरह नहीं बनाया गया है जैसा कि हम कॉमिक्स में देख चूकें हैं।
हालांकि, आने वाली फिल्म ‘मैडम वेब’ में स्पाइडर-मैन का दिखाई देना मुश्किल लग रहा है। लेकिन संभव है कि वेनम 2 की तरह फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में मैडम वेब और स्पाइडर-मैन को एक साथ दिखाया जाए।
दूसरी तरफ, एक ही यूनिवर्स का हिस्सा होने की वजह से आने वाली फिल्मों में स्पाइडर-मैन और मैडम वेब को मिलाया जाएगा। दूसरे शब्दों में आप मैडम वेब फिल्म को उसी तरह देख सकते हैं जैसे आपने वेनम और मोरबीयस को देखा था। ये सभी सोनी की स्पाइडर-मैन यूनिवर्स का हिस्सा हैं।
मैडम वेब हीरो है या विलेन ? (Is Madame Web a villain or hero?)
कॉमिक्स में मैडम वेब को एक हीरो या पॉजिटिव कैरेक्टर की तरह दिखाया गया है। मैडम वेब और स्पाइडर-मैन ने कई बार एक दूसरे की मदद की है। वो चौथी स्पाइडर-वुमन, चार्लोट विटर की दादी हैं और तीसरी स्पाइडर-वुमन, युवा मैटी फ्रैंकलिन के लिए एक सलाहकार के रूप में मदद करती हुई नजर आ चुकीं हैं। कॉमिक्स की तरह फिल्म में भी मैडम वेब को एक हीरो की तरह प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
मैडम वेब की शक्तियाँ और योग्यताएँ (How powerful is Madame Web?)
इसके दो पहलु हैं जिनके बारे में हम यह बताने जा रहे हैं। पहला कि मैडम वेब को मार्वल कॉमिक्स में किस तरह दिखाया गया है। और दूसरा आने वाली फिल्म में उन्हें किस तरह प्रस्तुत किया जा रहा है।
मार्वल कॉमिक्स में मैडम वेब शक्तियां
मार्वल कॉमिक्स में मैडम वेब (कैसंड्रा वेब) को काफी शक्तिशाली दिखाया गया है। वो एक म्यूटेंट है जो टेलीपैथिक है और भविष्य देखने की पवार भी रखती है. वह उन म्यूटेंट में से एक नहीं है जिन्होंने “डेसीमेशन” के समय अपनी पवार खो दी।
मायस्थेनिया ग्रेविस से पीड़ित होने के कारण वो अंधी होती है और साथ ही उन्हें लकवा भी होता है। वो एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे जिंदा रहती है। इसके बावजूद उन्हें काफी स्ट्रांग दिखाया गया है.
फिल्म में मैडम वेब शक्तियां
फिल्म के ट्रेलर और अन्य माध्यमों से अब तक प्राप्त जानकारी के आधार पर ये कहा जा सकता है कि मैडम वेब को कॉमिक्स के मुकाबले अलग तरह से पेश किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर हमें बताता है कि वो भविष्य देख सकती है और उसे बदलने का प्रयास भी कर सकती है। आगामी फिल्म भविष्य देखने और उसे बदलने के संघर्ष की ही कहानी है।
लेकिन मैडम वेब का उन शक्तियों पर ज्यादा कंट्रोल नहीं होता। फिल्म के प्लॉट के अनुसार वो अभी इन शक्तियों को इस्तेमाल करना सीख ही रही है और हाल ही में उसे ये पावर्स मिली हैं। इसके अलावा मैडम वेब की और क्या पावर्स हैं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
मैडम वेब फिल्म फन फेक्ट (a fun fact about madam web movie)
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि कोलंबिया पिक्चर्स, सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के पाँच बड़े स्टूडियो में से एक है। कोलंबिया पिक्चर्स 10 जनवरी 2024 को अपनी 100 वीं वर्षगांठ माना चुका है।
मजेदार बात ये है कि फिल्म ‘मैडम वेब’ वो पहली फिल्म होगी जिसमें कोलंबिया पिक्चर्स का “लेडी विद द टॉर्च” वाले लोगो (logo) का नया संस्करण दिखाया जाएगा। स्टूडियो के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ऐसा किया जा रहा है। 🟥
- Konkona Sen Sharma said this on ‘Animal’: कोंकणा ने ‘किलर सूप’ में अपने किरदार पर बात की, और रणबीर कपूर के ‘एनिमल’ पर टिप्पणी की, कहा…
- Top 10 Must Watch Bollywood Horror Movies: टॉप 10 जरूर देखने लायक बॉलीवुड हॉरर फिल्में, इन्हें मिस मत करिए
- 14 Hollywood Movies To Watch On Jio Cinema In Hindi: 14 हॉलीवुड फिल्में जिन्हें आप हिंदी में फ्री देख सकते हैं, जियो सिनेमा पर
- 9 Best Rom-Com Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स की 9 बेस्ट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में
- Bade Miyan Chote Miyan Teaser: रिलीज हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर, अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन-स्टंट करते दिखे…
- Fighter Movie Review: ऋतिक-दीपिका की एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल, हॉलीवुड की कॉपी कहने वालों को करारा जवाब, दमदार है ‘फाइटर’