रेलवे के नियम के हिसाब से आप रिजर्वेशन और तत्काल टिकट के बिना भी यात्रा कर सकते हैं. 

Img. Credit: Industrial Wales (flickr)

इमरजेंसी कभी भी आ सकती है. ऐसे में अक्सर रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट या रिजर्वेशन लेने का समय नहीं मिलता. लेकिन हमें यात्रा करनी पड़ती है. तब हमें काफी डर लगा रहता है कि अब क्या होगा ?  

रेलवे कहता है कि बिना टिकट यात्रा करने पर आपको जेल हो सकती है और जुर्माना देना पड़ सकता है. लेकिन इमरजेंसी की स्थिति में यात्रा करना हमारी मज़बूरी होती है. तो क्या करना चाहिए ? 

आपको बस इतना करना है कि ट्रेन में चढ़ने से पहले एक प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट ले लेना है. इनके लिए काउंटर पर कम भीड़ होती है.  

फिर TTE के पास जाइये और उसे अपने इमरजेंसी के बारे में बताइये. साथ में आप कहाँ से कहाँ तक जा रहे हैं, वो भी बताइये.  

Img. Credit: postoast

TTE आपको जेल नहीं भेज सकता है. TTE आपके लिए बोर्डिंग स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक का टिकट बना देगा. टिकट के मूल्य के साथ आपको 250 रुपये जुर्माना भी भरना पड़ेगा.  

TTE के पास हैंड हेल्ड मशीन होती है, जिससे वो ट्रेन के अंदर ही टिकट दे सकता है। TTE के पास सभी खाली सीटों की जानकारी भी रहती है.  

Img. Credit: the hans india

आपका टिकट बनने के बाद, यदि कोई सीट उपलब्ध है तो TTE आपको एक सीट भी दे सकता है. इसके अलावा आपको कोई और परेशानी नहीं होगी.  

इस तरह आप बिना रिजर्वेशन और तत्काल टिकट के भी यात्रा कर सकते हैं. लेकिन प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट लेना ना भूलें.  

इस जानकारी को अपने प्रियजनों तक फैलाएं और सभी को जागरूक करें।

ऐसे ही अन्य बेहतरीन जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को जरूर विजिट करें. लिंक निचे है.