Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
5 financial tips to keep in mind in 2024: अक्सर नए साल की शुरुआत में हम नई योजनाएं बनाते हैं. कोई जिम जाने और कसरत करने का प्लान करता है तो कोई नए काम की शुरुआत करता है। सभी के अलग-अलग गोल होते हैं, जिन्हें वे पाना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोग अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने का प्लान करते हैं ताकि वे एक वित्तीय रूप से सुदृढ़ बन सकें और एक अच्छा जीवन जी सकें.
वित्तीय रूप से मजबूत बनने के लिए निसंदेह आपको कुछ कड़े कदम उठाने की जरूरत पड़ती है. लेकिन सवाल आता है कि ये कदम क्या होने चाहिए ? यहाँ हम आपको कुछ सुझाव दे रहे हैं जिन पर आप गौर कर सकते हैं. एक नजर डालिए…
#1 वित्तीय लक्ष्य का अभाव (Lack of financial goals)
क्या आप बिना मंजिल के कहीं पहुंच सकते हैं ? वित्तीय रूप से मजबूत बनने के लिए आपको अपने मुताबिक छोटा या बड़ा लक्ष्य बनाना होगा. उदाहरण के लिए, आप साल 2024 में अपनी सालाना आय १० लाख से ५० लाख पहुंचना चाहते हैं. तो यह आपका वित्तीय लक्ष्य है.
लक्ष्य बनाने से आप अपने एक्शन को बदलने लग जायेंगे। आप उस दिशा में प्रयास करेंगे जो आपको अपनी मंजिल तक पहुचाये. वित्तीय रूप से सफल होने और आरामदायक जीवन जीने के लिए अपने प्रयासों को सही दिशा देना बहुत जरुरी होता है.
# 2 कर्ज को यथासंभव जल्दी खत्म करना (Eliminate debt as quickly as possible)
एक सफल जीवन के लिए आपका कर्ज मुक्त होना बहुत जरुरी है. कर्ज आपकी गाढ़ी कमाई को किसी कीड़े की तरह चूसता रहता है, और यदि उचित प्रयास नहीं किये जाएं तो यह धीरे-धीरे बढ़ता ही रहता है.
अक्सर अपनी आमदनी को बढ़ना हमारे लिए मुश्किल हो सकता है, लेकिन उसे अच्छी तरह मैनेज करना हमारे हाथ में होता है. अतिरिक्त खर्चों पर नियंत्रण रखना, सबसे छोटे कर्ज और फिर उससे बड़े कर्ज को एक के बाद एक करके ख़त्म करना, अपनी आमदनी को यथा संभव बढ़ाने का प्रयास करना, आदि. ये कुछ कदम थे जिन्हें आप अपने कर्ज को ख़त्म करने के लिए अपना सकते हैं.
# 3 कोई बजट नहीं (No budget)
आपको अपने लिए एक बजट बनाना चाहिए. यह महीने का बजट हो सकता है, या तिमाही, या सालाना भी हो सकता है. यह आपके खर्चों को नियंत्रित रखने और वित्तीय रूप से मजबूत बनने में आपकी बहुत मदद करता है. उदाहरण के लिए आपके घर के खर्चों का मासिक बजट २५ हजार है. तभी आप देखते हैं कि अमेज़न पर सेल शुरू हो गई है, और आप कुछ शॉपिंग करना चाहते हैं. ऐसे में आप अपने बजट पर एक नजर डाल सकते हैं कि वह आपको शॉपिंग की इजाजत देता है या नहीं. बीना बजट के आपको पता ही नहीं चल पाएगा कि आप कितना और किस चीज पर खर्च कर सकते हैं. दूसरे शब्दों में आप अपनी आमदनी को मैनेज कर रहे हैं जो आपकी वित्तीय सफलता के लिए एक जरूरी कदम है.
# 4 बीमा न होना (Not having insurance)
आपके पास बीमा ना होना वैसा ही है जैसे आपका बारिश में बिना छाते के जाना. कहते हैं, कल किसने देखा ? कोई भी घटना-दुर्घटना आपको वित्तीय संकट में डाल सकती है. ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ खुद के या परिवार के जीवन बीमा के बारे में सोचना चाहिए. बल्कि स्वास्थ्य, कार, घर, अन्य संपत्ति आदि का भी बीमा करवाना चाहिए.
हो सकता है कि आप अलग-अलग चीजों का बीमा एक साथ नहीं करवा सकते। ऐसे में आपको छोटी शुरुआत करते हुए, पहले किसी एक बीमा पर ध्यान देना चाहिए, उसके बाद दूसरे पर और इसी तरह अन्य सभी जरूरी पर. ध्यान देने वाली बात ये है कि बीमा को एक विकल्प के रूप में नहीं, जरूरत के रूप में देखना चाहिए.
# 5 आपातकालीन निधि न होना (No emergency fund)
किसी आकस्मिक विपत्ति की कल्पना करना भी मुश्किल हो जाता है जब आपके पास एक आपातकालीन फंड न हो. बुरा वक्त बताकर नहीं आता, ये हम सभी जानते हैं. वहीं, आफत किसी भी प्रकार की हो सकती है, जैसे कोई मेडिकल इमरजेंसी, कोई प्राकृतिक आपदा, या आपकी गाड़ी या पीसी का ख़राब हो जाना.
इन परिस्थितियों में आप अचानक ही पहुंच सकते हैं, और आपको संभालने का मौका भी नहीं मिल पता है. तब आपके पास एक ही विकल्प बचता है, कर्ज लेना. जबकि यही कर्ज आपको लंबे समय तक आर्थिक चोट देता रहा है. इसलिए आपको हर महीने अपनी आमदनी का एक छोटा सा हिस्सा आपातकालीन निधि के लिए रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
-
2024 के लिए 5 बिजनेस – इस साल शुरू कीजिये ये 5 बिजनेस, पैसों की होगी बारिश…
-
भारतीय उद्योग जगत के कर्मचारियों को लेकर हुआ सर्वेक्षण, कर्मचारियों ने किये ये सभी खुलासे…
-
नए AI की वजह से गूगल अपने 30,000 स्टाफ की छंटनी कर सकता है! जानिए पूरी बात…
-
नए साल के जश्न के लिए परफेक्ट उत्तरखण्ड की 5 जगहें, दिल्ली से 300 किमी की दूरी पर स्थित
-
वॉट्सऐप यूज करते हैं तो जनवरी 2024 से हर महीने देनी होगी कीमत ! वॉट्सऐप के डेटा से संबंधित खबर…