Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
पिछला साल हिंदी सिनेमा ठीक-ठाक ही रहा. कुछ फिल्में बड़ी हिट साबित हुई, तो कुछ फ्लॉप. दर्शकों ने ‘ग़दर 2’, ‘पठान’, ‘जवान’ जैसी फिल्मों को खूब सराहा। तो साल के आखिर में ‘एनिमल’ और ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी.
यहाँ हम साल के पहले दो महीनों में आने वाली 5 बहु चर्चित फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका क्रेज दर्शक में देखा जा रहा है. आइये नजर डालते हैं 2024 के पहले दो महीनों में आने वाली 5 बॉलीवुड फ़िल्मों पर.
मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)
दर्शक 12 जनवरी को आने वाली फ़िल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में खास रूचि दिखा रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ़ और दक्षिण भारतीय स्टार विजय सेतुपति की अनोखी जोड़ी नजर आएगी. बता दें कि विजय सेतुपति पिछले साल शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ में विलेन के किरदार में नज़र आए थे, जहाँ उन्हें काफी सराहना मिली थी.
साल की शुरुआत में ही ये धमाकेदार मूवी लेकर आ रहे हैं थ्रिलर मूवीज बनाने वाले मशहूर निर्देशक श्री राम राघवन। निर्देशक राघवन पहले ही कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनमें ‘अंधाधुन’, ‘एक हसीना थी’ और ‘बदलापुर’ शामिल हैं.
मैं अटल हूँ (Main Atal Hoon)
2024 एक राजनीतिक साल है जब लोकसभा चुनाव होंगे. देश के इस राजनीतिक हलचल के बीच बॉलीवुड 19 जनवरी को एक बेहतरीन फिल्म ला रहा है, ‘मैं अटल हूँ’. फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर आधारित है, और मुख्य किरदार में हैं पंकज त्रिपाठी। फिल्म का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं.
फाइटर (Fighter)
गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को सिद्धार्थ आनंद अपनी फ़िल्म ‘फ़ाइटर’ ला रहे हैं. फिल्म में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण को पहली बार एक साथ बड़े परदे पर देखा जा सकेगा. अपने पाठकों को बता दे कि सिद्धार्थ आनंद वहीं निर्देशक हैं जिन्होंने पिछले की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘पठान’ का निर्देशन किया था. अब जनता जनार्दन ही फैसला करेंगे कि निर्देशक ‘पठान’ जैसी सफलता दोहरा सकेंगे या नहीं.
क्रैक (Crakk)
एक्शन हीरो फिल्म्स स्टूडियो और आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फिल्म ‘क्रैक’ एक अच्छी एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसे भारत की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म में मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल होंगे. ‘क्रैक’ 23 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का आधार बताया जा रहा कि मुंबई स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला एक व्यक्ति अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स की खतरनाक दुनिया में पहुंच जाता है जहाँ सिर्फ जीतने वाले प्रतिभागी ही जिन्दा रहते हैं.
सुरराई पोत्तरु रीमेक (Soorarai Pottru Remake)
अक्षय कुमार, परेश रावल और राधिका मदन 2020 में बनी तमिल फ़िल्म ‘सुरराई पोत्तरु’ के रीमेक में नजर आएंगे। सुरराई पोत्तरु रीमेक को पहले सितंबर 2023 में रिलीज होना था, जो कुछ कारणों से नहीं हो पाया. लेकिन यह अब 16 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. चूँकि ‘सुरराई पोत्तरु’ एक सफल और प्रचलित फिल्म है इसलिए इसकी कुछ जानकारी आपको दे देते हैं.
जीआर गोपीनाथ ने कम लागत वाली एयरलाइन ‘सिम्पली फ्लाई: ए डेक्कन ओडिसी बनाई थी. उनकी जीवन पर आधारित एक तमिल फ़िल्म ‘सुरराई पोत्तरु’ वर्ष 2020 में आई थी. उसके मुख्य किरदार में साउथ के स्टार सूर्या और हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता परेश रावल थे. इस फ़िल्म को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे.