Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
5 सुनने योग्य ‘निवेश पॉडकास्ट’: अपनी व्यस्त दिनचर्या में अक्सर हमें समय ही नहीं मिलता कुछ नया सिखने को. लेकिन कई बार इस वजह से हमें नुकसान भी होता है, खास कर तब जब बात आती हो पैसों की. अपनी गाढ़ी कमाई को सही जगह पर निवेश करने की समझ हमें बहुत जल्दी और आसान तरीके से अमीर बना सकती है. साथ ही यह हमें अमीर बनाये रखने में भी मदद करती है. लेकिन सवाल आता है कि निवेश के बारे में जाने कैसे ? ना समय है ना कोई गाइड !
इन परेशानियों से बचने का सबसे आसान तरीका है, निवेश संबंधी पॉडकास्ट सुनना. अपने रोजमर्रा के काम-काज करते समय या सफर के दौरान आप इन्हें सुन सकते है और वित्तीय सफलता प्राप्त कर सकते हैं. पेश है 5 जरूर सुनने योग्य निवेश पॉडकास्ट (5 must-listen investing podcasts)…
# 1. अनुपम गुप्ता द्वारा ‘पैसा वैसा’ (‘Paisa Vaisa’ by Anupam Gupta)
भारत में व्यक्तिगत वित्त और निवेश से संबंधित ज्ञानवर्धक पॉडकास्ट में सबसे ऊपर नाम आता है, अनुपम गुप्ता द्वारा होस्ट किये जाने वाले पॉडकास्ट “पैसा वैसा” (Paisa Vaisa) का. अनुपम गुप्ता केवल सैद्धांतिक ज्ञान नहीं देते, बल्कि व्यावहारिक उपकरणों और तकनीकों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपनी डेली लाइफ में इस्तेमाल कर सकते हैं.
130 घंटे से ज्यादा की सामग्री और 300 से ज्यादा एपिसोड के साथ वे व्यक्तिगत वित्त के क्षेत्र में अग्रणी पॉडकास्ट के रूप में जाने जाते हैं. Spotify और iTunes पर हिंदी संस्करण मौजूद है।
# 2. मनी कंट्रोल पॉडकास्ट (Money control Podcast)
रिलायंस इंडस्ट्रीज से संबंधित नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा मनीकंट्रोल है जो अपने वेबसाइट के जरिये वित्तीय जगत की ढेर सारी खबरे देता है. मनीकंट्रोल पॉडकास्ट भी उसी का एक हिस्सा है, जो आपको व्यापार समाचार, निवेश विश्लेषण, स्टॉक और बाजार के रुख पर अच्छी सलाह देते हैं.
इन जानकारियों को आप अपने ज्ञान स्रोत की तरह देख सकते हैं और वित्त के बारे में अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं. पत्रकार, विशेषज्ञ और विश्लेषक आपको बाजार के रुझान, विभिन्न कंपनीयों के अपडेट सहित कई विषयों की जानकारी देते हैं.
# 3. बाजार की बात ग्रो के साथ (Market Ki Baat Groww Ke Saath)
ग्रो (Groww) पिछले कुछ सालों में अपना नाम बना चूका है. यह एक डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी है जो अपने क्षेत्र में दूसरों के मुकाबले अच्छी जगह पर पहुंच चूका है. हाल ही में इन्होंने निवेश पर व्यावहारिक बातचीत द्वारा नॉलेज प्रदान करने और निवेश से जुड़े निर्णय लेने में लोगों की मदद करने के लिए पॉडकास्ट शुरू किया है।
हर एपिसोड में आप अलग-अलग विषय पर चर्चा सुन सकते हैं जो वित्त और निवेश से जुड़े होते हैं. इस पॉडकास्ट में मौलिक निवेश गलतियों से बचने की सलाह से लेकर आरईआईटी की खोज करने तक बहुत से पहलुओं पर आपको समझ देता है. पॉडकास्ट का उद्देश्य निसंदेह आपको निवेश के लिए जरुरी ज्ञान, बुद्धिमत्ता और कौशल प्रदान करना है.
# 4. फिन आजाद हिंदी (FinAzad Hindi)
FinAzad हिंदी उन कुछ चुने हुए पॉडकास्ट में से एक हैं जो अच्छा कंटेंट हिंदी में देते हैं. वे आपको शेयर बाजार निवेश, व्यापार, क्रिप्टोक्यूरेंसी के अलावा व्यक्तिगत वित्त से जुड़ी मूल बातें समझाते हैं. वे काफी सरल भाषा का प्रयोग करते हैं, जिससे सुनने वाले आसानी से सारी बातें समझ सकें.
पॉडकास्ट के होस्ट अनिकेत चौधरी हैं, जो उपरोक्त के बारे में बात करने के अलावा निवेश की रणनीतियों को भी सुनने वालों के साथ बांटते हैं. निवेश की समझ बढ़ाने के लिए आप इनका पॉडकास्ट जरूर सुने.
# 5. ज़ेरोधा एजुकेट (Zerodha Educate)
ज़ेरोधा एक प्रचलित नाम है जिसे लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले एक आसान प्लेटफार्म के रूप में जानते हैं. जबकि यह भारत की अग्रणी ब्रोकर कंपनी है. साथ ही यह कंपनी ज़ेरोधा एजुकेट के नाम से पॉडकास्ट चला रहे हैं.
ज़ेरोधा एजुकेट अपने सुनने वालों के लिए अलग-अलग विशेषज्ञों को लाता है जो म्यूचुअल फंड, मैक्रोइकॉनॉमिक्स, निवेश रणनीतियों सहित कई जटिल विषयों पर विस्तृत श्रृंखलायें पेश करते हैं. एक ही स्थान पर इतना सब कुछ पाना काफी मुश्किल होता है, जो यहाँ मिल रहा है.
इन्हें भी पढ़ें:
ठंड में महीनों में आग सेंकते हैं या धुप में बैठते हैं तो ये खबर आपके लिए है…
नया साल आने से पहले जान लीजिये 2024 में कब-कब है छुट्टियां, ये रही पूरे साल की छुट्टियों की लिस्ट