Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
नौकरीपेशा लोगों को एक चीज का बेसब्री से इंतजार होता है, वो है, लॉन्ग वीकेंड। लंबा वीकेंड एक बड़ी राहत लेकर आता है जब शरीर और मन ऑफिस के रोजाना के कामों से थक चूका होता है.
एक तरफ, लॉन्ग वीकेंड नौकरीपेशा लोगों को छुट्टियां मानाने का अवसर देता है तो दूसरी तरफ, अपना रोजगार करने वाले लोग समय और मौका होने के बाद भी अपने बच्चों के स्कूल / कॉलेज की वजह से घूम नहीं पाते। क्योंकि बच्चों की छुट्टियां नहीं होती हैं. एक लॉन्ग वीकेंड (या लंबा सप्ताहांत) नौकरीपेशा, सेल्फ एम्प्लॉयड और बच्चों के लिए अपने परिवार के साथ 3-4 दिनों की छुट्टियां मनाने का सुनहरा अवसर लेकर आता है.
साल 2023 लॉन्ग वीकेंड के मामले में ज्यादा अच्छा नहीं था, क्योंकि इस साल ज्यादातर त्यौहार शनिवार-रविवार को आये थे. वहीं, इसके उलट साल 2024 के अधिकांश त्यौहार सप्ताह के दिनों पर आ रहे हैं. इसका मतलब है, कि पूरे साल आपको कई मौके मिल रहे हैं लंबी छुट्टियों के मजे लेने के लिए, वो भी अपने काम या पढाई का नुकसान किये बिना.
पेश है साल 2024 में आने वाले लंबे वीकेंड की सूची ताकि आप अपनी ट्रिप की प्लानिंग पहले से कर लें.
6 दिन – 13 जनवरी, शनिवार से – 18 जनवरी, वीरवार : मकर संक्राति और पोंगल
वैसे तो मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है लेकिन हिन्दू कलैंडर के हिसाब से इस साल यह 15 जनवरी को मनाई जाएगी. दूसरी तरफ, दक्षिण भारत के कई राज्यों का एक मुख्य त्यौहार पोंगल 15 से 18 जनवरी 2024 को मनाया जायेगा.
यदि आपके ऑफिस में शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है तो ये आपके लिए लंबी छुट्टी पर जाने का सुनहरा अवसर हो सकता है. आप शनिवार-रविवार की नार्मल छुट्टी के साथ मकर संक्राति और पोंगल की छुट्टी ले सकते हैं. इस तरह, आपको 13 जनवरी, शनिवार से 18 जनवरी, वीरवार तक 6 दिनों के लिए लंबी छुट्टी मनाने का मौका मिल सकता है.
3 दिन – 8 मार्च, शुक्रवार से 10 मार्च, रविवार : महाशिवरात्रि
इस साल 8 मार्च, शुक्रवार को महाशिवरात्रि है. 8-10 मार्च तक आपको 3 दिनों का वीक ऑफ मिल रहा है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं.
3 दिन – 29 मार्च, शुक्रवार से 31 मार्च, रविवार : गुड फ्राइडे और ईस्टर संडे
इस साल गुड फ्राईडे 29 मार्च शुक्रवार को आ रहा है. वहीं 31 मार्च रविवार को ईस्टर संडे भी है. तीन दिनों का वीकेंड आपको मिलने वाला है. तो मार्च के महीने में दूसरी बार 3 दिनों की छुट्टी का प्लान अभी से कर लीजिये.
4 दिन – 23 मई, गुरुवार से 26 मई, रविवार : बुद्ध पुर्णिमा
यदि आपकी कंपनी बुद्ध पुर्णिमा की छुट्टी देती है तो 24 मई की अतिरिक्त छुट्टी के साथ 4 दिनों की छुट्टी पर जाने के लिए स्वतंत्र हैं. बुद्ध पुर्णिमा 23 मई, गुरुवार को आने वाली है. शुक्रवार की अतिरिक्त छुट्टी के साथ आप गुरुवार से रविवार तक घूमने का प्लान बना सकते हैं.
3 दिन – 15 जून, शनिवार से 17 जून, सोमवार : ईद-उल-जुहा (बकरीद)
जून का महीना आपके लिए 3 दिन की छुट्टी लेकर आ रहा है. 15 और 16 जून के शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद 17 जून, सोमवार को बकरीद की छुट्टी है. 3 दिनों की छुट्टियों पर आप अपने शरह के आस-पास की जगहों को घूमने जा सकते हैं. या घर पर रह कर खुद को तरोताजा कर सकते हैं.
5 दिन – 15 अगस्त, गुरुवार से 19 अगस्त, सोमवार : स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन
इस साल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, गुरुवार को है. वहीं, रक्षा बंधन 19 अगस्त, सोमवार को है. यदि आप 16 अगस्त को अतिरिक्त छुट्टी लेते हैं तो कुल मिला कर 5 दिनों की छुट्टी मिल रही है. ऐसे में अपने और बहन के परिवार के साथ एक पारिवारिक छुट्टी का मजा लिया जा सकता है. या फिर अपने प्रियजनों के साथ घूमने का प्लान भी कर सकते हैं.
3 दिन – 24 अगस्त, शनिवार से 26 अगस्त, सोमवार : कृष्ण जन्माष्टमी
अगस्त का महीना भी आपको 3 दिनों की छुट्टी की सौगात दे रहा है. 24-25 अगस्त शनिवार और रविवार की साधारण छुट्टी के साथ 26 अगस्त, सोमवार को जन्माष्टमी की वजह से छुट्टी मिलेगी. 3 दिनों का वीक ऑफ सुकून के पल गुज़ारने का मौका दे रहा है.
4 दिन – 5 सितंबर, गुरुवार से 8 सितंबर, रविवार : ओणम और गणेश चतुर्थी
भारत के कुछ राज्यों में ओणम एक विशेष पर्व है. 13 दिनों तक मनाये जाने वाले इस पर्व की शुरुआत 5 सितंबर, 2024 को होने जा रहा है जो 17 सितंबर, 2024 तक ख़त्म होगा. यह एक अनिवार्य छुट्टी नहीं है इसलिए संभव है कि आपको इस दौरान छुट्टी ना मिले.
लेकिन आपकी कंपनी में इस छुट्टी का प्रावधान है तो 5 सितंबर, गुरुवार को ओणम की शुरुआत के मौके पर मिलने वाली छुट्टी के साथ आप 6 सितंबर, शुक्रवार की अतिरिक्त छुट्टी लेकर कुल 4 दिनों के वीक ऑफ़ का आनंद ले सकते हैं. जबकि 7 सितंबर, शनिवार को गणेश चतुर्थी भी है. इस तरह सितंबर का महीना आपको 4 दिनों का ट्रिप प्लान करने का मौका दे रहा है.
4 दिन – 10 अक्टूबर, गुरुवार से 13 अक्टूबर, रविवार : महासप्तमी, महाअष्टमी, महानवमी और दशहरा
भारत के कुछ राज्यों में नवरात्र और दशहरा भक्तिमय होने के साथ कई दिनों की छुट्टियां भी लेकर आता है. लेकिन यदि आप ऐसे राज्य में रहते हैं जहां दशहरे के लिए ज्यादा दिनों की छुट्टी नहीं दी जाती है, तब भी आप कुछ दिनों के लिए घूमने का प्लान करने में सक्षम हैं.
अक्टूबर को त्योहारों का महीना कहा जाता है. 11 अक्टूबर, शुक्रवार को महाअष्टमी और महानवमी है. फिर 12 अक्टूबर, शनिवार को दशहरा है. यदि आप 10 अक्टूबर, गुरुवार को छुट्टी लेते हैं तो 13 अक्टूबर, रविवार तक 4 दिनों की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं. आराम करने और फैमिली ट्रिप के लिए ये एक बेहतरीन अवसर होगा.