Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
Investment in Gold in 2024: गोल्ड के मामले में साल 2023 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा, लेकिन इसने निवेशकों को 13% रिटर्न दिया है जो काफी अच्छा माना जा रहा है. इसी के साथ गोल्ड मुश्किल हालातों के बावजूद हाई रिटर्न देने के ट्रैक रिकॉर्ड को कायम रखे हुए है.
इस साल एक तरफ गोल्ड 64,063 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम कीमत तक पहुंच गया था, वहीं, साल में न्यूनतम 54,771 रुपए प्रति 10 ग्राम पर भी गया था. जबकि भारत में साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर, 2023 को 24 कैरेट सोने का रेट 63,870 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था.
गोल्ड में निवेश क्यों किया जाता है ?
कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन वॉर और इजरायल-हमास संघर्ष, डेट क्राइसिस, जैसी बहुत सी अप्रत्याशित घटनाओं ने पिछले कुछ सालों के दौरान मार्केट को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से प्रभावित किया है. इनके कारण अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है.
इससे कुछ कमोडिटीज़ की कीमतों में उछाल आ जाता है तो कुछ के नीचे लुढ़कने का खतरा भी बना रहता है. वहीं, निवेशक अपने पैसों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गोल्ड में निवेश करना पसंद करते हैं, जो एक सेफगार्ड की तरह देखा जाता है और अच्छे रिटर्न भी देता रहा है. गोल्ड में पैसा लगाना निवेश का पारंपरिक तरीका कहा जाता है.
क्या मौजूदा स्थिति में गोल्ड में निवेश करना चाहिए ?
गोल्ड मार्केट में रिस्क सेंटीमेंट को बनाए रखता है. जब भी अनिश्चितता की स्थिति आती है, निवेशक सुरक्षा की दृष्टि से गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं. आमतौर पर अनिश्चितता के माहौल में गोल्ड की कीमतों में उछाल आता देखा गया है.
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि विश्व स्तर पर कई तरह की अनिश्चितता देखी जा रही है. इन कारणों से बहुत से बड़े निवेशक गोल्ड की खरीदारी को बढ़ा रहे हैं. साथ ही, जियो-पॉलिटिकल मुद्दे, स्लो ग्लोबल ग्रोथ और आर्थिक अनिश्चितता ऐसे कारण बने हुए हैं जो पीली धातु के लिए लोगों का आकर्षण बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 5 जरूर सुनने योग्य ‘निवेश पॉडकास्ट’, भारत में सबसे लोकप्रिय
कौन से फैक्टर्स सोने की कीमतों को बढ़ा सकते हैं ?
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के चेयरमैन संयम मेहरा कहते हैं कि सोने को समर्थन देने वाले कई कारण हैं. जिनमें, अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरें घटाना, जियो-पॉलिटिकल तनाव जारी रहने की संभावना और रुपये के कमजोर होने की आशंका जैसे कई तत्व शामिल है. इनके आधार पर वे अंदाजा लगा रहे हैं कि 2024 में घरेलू बाजारों में सोना 68,000-70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है.
गोल्ड प्राइस पर अन्य विशेषज्ञ की राय
कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक ज्ञान शेखर त्यागराजन कहते हैं, कि निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बरकरार है. वे जोड़ते हुए कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि 2024 में अंतत: यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,400 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगा. वहीं घरेलू बाजार में सोना 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा सकता है. उनका मानना है कि यह एक चुनावी साल है जिसमें रुपये के कमजोर होने की आशंका है. इससे घरेलू स्तर पर सोने के दाम बढ़ेंगे.
पोर्टफोलियो का कितना निवेश गोल्ड में करना चाहिए ?
गोल्ड सेफगार्ड करने की क्षमता रखता है, जिससे निवेशक इसमें निवेश करने के लिए आकर्षित होते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स ये सलाह देते हैं कि अपने ओवरऑल पोर्टफोलियो का लगभग 10-15% ही इसमें निवेश करना चाहिए. इस प्रकार आप अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई कर सकेंगे और ओवरऑल वोलैटिलिटी कम भी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
2024 के लिए 5 बिजनेस – इस साल शुरू कीजिये ये 5 बिजनेस, पैसों की होगी बारिश…
नए AI की वजह से गूगल अपने 30,000 स्टाफ की छंटनी कर सकता है! जानिए पूरी बात…
2024 लेकर आ रहा है कई लॉन्ग वीकेंड, कई 4-5 दिनों का ऑफ, जानिए कब-कब मिल रहा है मौका…