Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
2024 के लिए 5 बिजनेस: सभी जानते हैं कि ज्यादा पैसों के लिए आपको बिजनेस या खुद का रोजगार करना होता है. आप अपनी रूचि और हुनर के हिसाब से बहुत से बिजनेस कर सकते हैं, जिसमें बेहिसाब पैसा है. आज हम आपके लिए ऐसे ही 5 बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं जिन्हें आप साल 2024 में शुरू कर सकते हैं और अपने लिए पैसों की बारिश करवा सकते हैं।
2024 में शुरू किये जा सकने वाले इन 5 बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है कि ये सभी बिजनेस आइडियाज बिना पैसे या बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किये जा सकते हैं. दूसरी तरफ, ये सभी बिजनेस 2024 के लिए प्रासंगिक और लंबे समय तक चलने वाले हैं. इस तरह आपको लंबे समय तक इनसे लाभ मिलता रहेगा. ध्यान दें कि इनका कम्र लोकप्रियता के आधार पर नहीं है.
# 1 प्रिंट-ऑन-डिमांड
आज के समय में प्रिंट-ऑन-डिमांड एक प्रचलित बिजनेस बन चूका है, जिसके 2024 में और बढ़ने की उम्मीद है। आप ब्लिंकस्टोर जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कस्टम-डिज़ाइन किए गए उत्पादों को बना कर बेच सकते हैं, जिससे भारी मुनाफा होगा।
इसके अंतर्गत आपको कुछ यूनिक डिजाइन बनाना होता है, जो टी-शर्ट, मग और फोन केस जैसे चीजों पर प्रिंट करके लोगों को बेचा जा सकता है. इस फिल्ड की सबसे अच्छी बात यह होती है कि आपको इन्वेंट्री, प्रिंटिंग या शिपिंग में ना तो निवेश करने की ज़रूरत नहीं है ना ही फ़िक्र करने की. क्योंकि उक्त प्लेटफ़ॉर्म सब कुछ खुद ही नियंत्रित करते हैं. जबकि हर बिक्री पर आपको कमीशन मिलता है.
# 2 ऑनलाइन ट्यूशन
आप किसी विषय में अच्छे हैं या आपके पास कोई खास हुनर है तो आप लोगों को उस विषय या हुनर को सीखा कर पैसे कमा सकते हैं. आप छात्रों, पेशेवरों या शौकीन लोगों को ऑनलाइन शिक्षा दे सकते हैं, जिसमेअच्छा पैसा बनता है.
आप ज़ूम, स्काइप या गूगल मीट जैसे कई प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर सकते हैं, जहां आपका लाइव सेशन चलेगा. वहीं, पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो और कोर्स भी बेच कर आप पैसे बना सकते हैं. अपनी पहचान बनाने और लोगों तक अपना कोर्स और लाइव सेशन पहुंचाने के लिए आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं. निसंदेह यह एक अच्छा और लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस हो सकता है.
# 3 कंटेंट क्रिएशन (सामग्री निर्माण)
हर व्यक्ति के अंदर कुछ ना कुछ खास होता है. किसी को फैशन की अच्छी समझ होती है, तो किसी को घूमना पसंद होता है. कोई खाना पकाने में अच्छा होता है तो अच्छी स्वास्थ्य सलाह दे सकता है. इस तरह आप जिस किसी भी चीज में अच्छे हैं, उससे संबंधित कंटेंट क्रिएशन शुरू कर सकते हैं.
दूसरे शब्दों में, जो फिल्ड आपको आकर्षित करता है उसमें, अच्छी जानकारी वाले कंटेंट बनाइये और उन्हें यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर डालते जाइये. ऐसे प्लेटफॉर्म ads (विज्ञापन), affiliate marketing (सहबद्ध विपणन), sponsored posts (प्रायोजित पोस्ट) सरीख़े कई तरीकों से आमदनी के रास्ते खोलते हैं. एक समय के बाद आपके पास पैसा और नाम दोनों होता है, जबकि आप वो काम कर रहे होते हैं जो आपको पसंद है.
Also read: Paytm ने AI की वजह से 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को हटाया, कहा ‘AI ने उम्मीद से ज्यादा काम किया’
# 4 इवेंट प्लानिंग
जरा सोचिये कि किसी के घर में एक बच्चे का जन्मदिन मनाया जाने वाला है. बच्चे के पेरेंट्स पूरा दिन भाग दौड़ करके जन्मदिन का सारा इंतजाम कर रहे हैं तो वे एंजॉय कब करेंगे? अक्सर फैमिली मेंबर, घर में होने वाली किसी पार्टी या फंक्शन के इंतजाम में ही व्यस्त रह जाते हैं और सारा समय गवां देते हैं. इसी कमी को पूरा करने के लिए इवेंट प्लानर की जरूरत होती है.
यह एक एवरग्रीन बिजनेस है. एक इवेंट प्लानर के रूप में आप ग्राहकों को शादी, जन्मदिन, वर्षगांठ, कॉर्पोरेट मीटिंग, सम्मेलन आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाने और पूरा करने में मदद कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अच्छी कीमत मिलती है. इसके साथ-साथ आप खानपान, सजावट, मनोरंजन, फोटोग्राफी जैसे बहुत सी सेवाएं भी प्रदान कर सकते हैं, जो आपकी आमदनी को काफी बढ़ा देते हैं. आप ग्राहकों को खोजने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म, ऐप्स और सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं।
# 5 ट्रैवल एजेंसी
यदि आपको यात्रियों के लिए विभिन्न यात्रा संबंधी व्यवस्थाएं करने में परहेज नहीं है तो आप एक ट्रैवल एजेंसी शुरू कर सकते हैं. यात्रियों के लिए टिकट बुक करने से लेकर उनके होटल, पर्यटन आदि जैसे इंतजाम करने के लिए लोग ट्रैवल एजेंसी के पास जाते हैं. इसमें लोगों को अच्छा मुनाफा होता है. आप अपनी तरफ से टूर पैकेज दे सकते हैं. जबकि शुरुआत में कुछ डिस्काउंट देकर ग्राहकों को रीझा सकते हैं.
यह एक जाना-माना बिजनेस है जो आज भी प्रासंगिक बना हुआ है. हालांकि मेक माय ट्रिप जैसे बहुत से प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं. फिर भी बहुत से लोग ट्रैवल एजेंसी पर निर्भर होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को ट्रैवल एजेंसी में बैठे किसी जानकर इंसान से बात करना ज्यादा अच्छा लगता है, किसी चैट बॉट या कस्टमर केयर से बात करने की तुलना में. आप क्लाइंट और पार्टनर ढूंढने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म, ऐप्स और सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं।
अंत में, ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए Latestia.com को एक्सप्लोर और फॉलो करें।
Also read:
Paytm ने AI की वजह से 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को हटाया, कहा ‘AI ने उम्मीद से ज्यादा काम किया’
विदेश घूमने का मौका दे रहा है IRCTC, जनवरी में बहुत कम कीमत पर यहां घूम सकते हैं…
2024 लेकर आ रहा है कई लॉन्ग वीकेंड, कई 4-5 दिनों का ऑफ, जानिए कब-कब मिल रहा है मौका…