Join our Telegram and WhatsApp channels for frequent updates
WhatsApp Channel
Join NowTelegram Channel
Join NowGet the latest movie, celebrity updates, and our upcoming featured articles with just one click, straight to your mobile.
दिल्ली आया एयरबस A350-900 विमान: टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं को जीवंत करना शुरू कर दिया है. शनिवार, 23 दिसंबर, 2023 को एयर इंडिया का पहला चौड़े शरीर वाला विमान A350 दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. यह नई डिज़ाइन वाला विमान नई तकनीकों से लैस है.
सीईओ कैंपबेल विल्सन के अनुसार कंपनी अब तक की योजना के अंतर्गत और छह A350 विमानों अपने खेमे में शामिल करने वाला है. उन्होंने कहा कि 2024 के मध्य तक एयर इंडिया के जहाजी बेड़े में इनके शामिल होने की उम्मीद है. इस प्रकार के विमानों को शामिल करने वाला यह पहला भारतीय वाहक है।
India’s first @Airbus A350-900 has come home in the bold, new Air India livery, and it received a grand welcome at @DelhiAirport.
It is touchdown of a new Air India. For a new, resurgent India.#AI350 #AirIndia #FlyAI #ThisIsNewAirIndia pic.twitter.com/V1vKk6m81V
— Air India (@airindia) December 23, 2023
एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को अपनी कंपनी के कर्मचारियों को एक संदेश देते हुए कहा कि वे कुछ महीनों के लिए छोटे सेक्टरों का संचालन करेंगे। इस क्रम में उनके पायलटों को अनुभवी प्रशिक्षकों के संरक्षण में नए विमान से रूबरू होने से लेकर अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. जो नए A350 विमान के संचालन के लिए जरुरी है.
दूसरी तरफ, A350-900 विमान को यात्रियों को ले जाने से पहले कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. इसमें सीमा शुल्क निकासी, उपकरणों पर विभिन्न डीजीसीए जांच, जमीनी परीक्षण, उड़ानों की एक श्रृंखला सहित कई नियामक प्रक्रियाए शामिल हैं. इसके बाद ही यह आम यात्रियों के लिए उड़ान भरेगा.
नई वर्दी
एक अन्य बदलाव के रूप में कंपनी के सीईओ ने एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ और एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मियों के लिए नई वर्दी देने की घोषणा की है. जबकि कुछ दिनों पहले ही एयरलाइन ने केबिन और कॉकपिट क्रू के लिए नई वर्दी पेश की जा चुकी है.
Read More: Paytm ने AI की वजह से 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को हटाया, कहा ‘AI ने उम्मीद से ज्यादा काम किया’
एयर इंडिया की योजना
आपको बताते चलें कि टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने कंपनी के लिए बेहतरीन और महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं की रूपरेखा बनाई है. इसी विस्तार योजना के अंतर्गत ये एयरबस ए350 आये हैं, जबकि आने वाले सालों में 40 एयरबस ए350 विमानों को शामिल किया जाना है। इसके अलावा 250 एयरबस विमानों और 220 नई बोइंग उड़ानों के ऑर्डर को मंजूरी मिल सकती है.
इस प्रकार के क़दमों और योजनाओं के दम पर एयर इंडिया के कायापलट करने की कोशिश की जा रही है, जो सराहनीय कदम कहे जा सकते हैं.
अंत में
जून में संपन्न हुए ‘पेरिस एयर शो’ के दौरान एयर इंडिया ने इन विमानों की खरीद के समझौते को सुरक्षित किया था. साथ ही A350 विमानों की इंजीनियरिंग लाइन रखरखाव के लिए जरुरी नियामक अनुमोदन को पहले ही प्राप्त कर लिया गया था.
ये सभी कदम सभी A350 विमानों के सुचारू संचालन और रखरखाव को सुनिश्चित करने की दिशा में एक मास्टर स्टोर्क की तरह देखा जा रहा है.
Read More:
नए AI की वजह से गूगल अपने 30,000 स्टाफ की छंटनी कर सकता है! जानिए पूरी बात…